अवैध हुक्का बार पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 94 हुक्के और 160 पैकेट तंबाकू जब्त

उदयपुर, 25 फरवरी : जिले में अवैध हुक्का बार के संचालन की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए डीएसटी और सुखेर थाना पुलिस ने 94 हुक्के, 160 पैकेट तंबाकू युक्त फ्लेवर और अन्य हुक्का सामग्री जब्त की है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर एएसपी उमेश ओझा और डीएसपी कैलाशचंद्र के सुपरविजन में डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्नू और सुखेर थानाधिकारी रविंद्र चारण की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

कैफे और मकान में छापा, भारी मात्रा में हुक्का सामग्री बरामद
पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर सुखेर थाना क्षेत्र के न्यू केशव नगर स्थित ‘द ग्रासरूम कैफे’ पर छापा मारा, जहां से 17 हुक्के, पाइप, तंबाकू फ्लेवर और कोयले के पैकेट बरामद किए गए। मौके पर मौजूद धवल शर्मा निवासी बांसवाड़ा से पूछताछ में खुलासा हुआ कि भूपालपुरा इलाके में एक मकान में बड़ी मात्रा में हुक्का सामग्री का भंडारण किया जाता है।

पुलिस टीम ने कल्पेश जोशी निवासी बांसवाड़ा हाल किरायेदार भूपालपुरा के मकान पर छापा मारकर 76 हुक्के, 60 पाइप, 160 तंबाकू फ्लेवर, 32 पैकेट फिल्टर और 3 कोयले के पैकेट जब्त किए। पूछताछ में जोशी ने स्वीकार किया कि वह उदयपुर के कई रेस्टोरेंट और कैफे में हुक्का सप्लाई करता था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर अवैध हुक्का व्यापार से जुड़े अन्य लोगों की जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!