डूंगरपुर, 04 अक्टूबर। ‘राइजिंग राजस्थान’ के तहत आयोजित इन्वेस्टर समिट में निवेशकों की भारी दिलचस्पी देखने को मिली। इस समिट में 1,149 करोड़ 23 लाख रुपए के निवेश के लिए 67 सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इस ऐतिहासिक पहल से जिले में नए उद्योगों, होटल और कॉलेजों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा और 7 हजार से अधिक लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। यह समिट डूंगरपुर के होटल लेक व्यू में आयोजित किया गया, जहां जिले के प्रमुख प्रशासनिक और औद्योगिक अधिकारी मौजूद रहे। समिट में मुख्य अतिथि के रूप में डूंगरपुर कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह, लघु उद्योग भारती के प्रदेश महामंत्री योगेंद्र कुमार शर्मा, उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक पीएन शर्मा और उद्योगपति विनोद जोशी उपस्थित थे। इस आयोजन का उद्देश्य जिले में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना और निवेशकों को आकर्षित करना था। जिला उद्योग अधिकारी मंजू माली ने बताया कि जिले के 63 उद्यमियों ने विभिन्न उद्योगों, होटल और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश करने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर समिट के माध्यम से जिले के विकास की नई राहें खुलेंगी और स्थानीय युवाओं को रोजगार के बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में प्रमुख निवेशकों ने रुचि दिखाई। गीतांजलि इंस्टीट्यूट ने सीमलवाड़ा में 400 करोड़ रुपए की लागत से एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी खोलने के लिए एमओयू साइन किया। इसके अलावा, एकलव्य फाउंडेशन ट्रस्ट ने सागवाड़ा में 118 करोड़ रुपए के निवेश से स्टेट प्राइवेट यूनिवर्सिटी की स्थापना करने की सहमति जताई है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कई बड़े एमओयू किए गए। एमबी हेल्थ एंड हाइजिन ने 100 करोड़ रुपए की लागत से एक आयुर्वेद कॉलेज की स्थापना करने का एमओयू साइन किया, जबकि कामाक्षा नर्सिंग एजुकेशन सोसायटी ने सागवाड़ा में 100 करोड़ रुपए की लागत से एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए समझौता किया है। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने समिट के दौरान कहा, “डूंगरपुर जिले में नए उद्योगों और इंडस्ट्री को लेकर अपार संभावनाएं हैं। सरकार की ओर से नए उद्योगों के लिए हर संभव सुविधा और सहूलियतें मुहैया करवाई जा रही हैं, जिससे जिले में उद्योग स्थापित करना निवेशकों के लिए आसान होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि इन्वेस्टर समिट के माध्यम से जिले में विकास के नए द्वार खुलेंगे और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
डूंगरपुर इन्वेस्टर समिट में 1,149 करोड़ के निवेश के लिए हुए 67 एमओयू, 7 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
