शहर के 81 केन्द्रों पर असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और पीटीआई परीक्षा हुई
उदयपुर:राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को उदयपुर शहर के 81 केन्द्रों पर असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरियन और पीटीआई की परीक्षा हुई। इसमें 66 फीसदी से अधिक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। महज 33.86 फीसदी की परीक्षा देने पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर के 81 केन्द्रों पर 25 हजार 249 परीक्षार्थियों को इन परीक्षाओं में भाग लेना था। किन्तु महज 8 हजार 550 ही परीक्षा देने पहुंचे थे। इस तरह 16 हजार 699 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। यह पहली बार है जब किसी प्रतियोगी परीक्षा में 50 फीसदी से अधिक परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। इसके पीछे तेज ठंड भी एक कारण हो सकता है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन एवं परीक्षा समन्वयक शैलेश सुराणा ने बताया कि आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से एक घंटा पूर्व सुबह 11 बजे तक ही परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया गया। इससे पूर्व अभ्यर्थियों की सुरक्षाकर्मियों ने गहनता से जांच-पड़ताल की। इसके अलावा प्रशासन की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षकों तथा सतर्कता दलों में शामिल प्रशासनिक, पुलिस व शिक्षा विभागीय अधिकारियों ने भी सतत भ्रमण कर निगरानी की।
इंटरनेट बंद होने से लोकेशन नहीं लग रही पता
बांसवाड़ा तथा प्रतापगढ़ से आए अभ्यर्थियों ने बताया कि इंटरनेट बंद होने से परीक्षा केंद्र का लोकेशन पता नहीं चल रहा था। जिसके चलते वह देरी से परीक्षा केन्द्र पहुंचे। जहां उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। ऐसे परीक्षार्थियों के आग्रह तथा अनुनय विनय को नकार दिया गया।
सुबह 11 से 2 बजे तक बंद रहा इंटरनेट
परीक्षा को देखते हुए उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक नेटबंदी के आदेश जारी किए थे। इस अवधि संपूर्ण शहर के अलावा बेदला, बड़गांव, भुवाणा, बलीचा, देबारी, एकलिंगपुरा, कानपुर, मादडी, ढीकली तथा शहर के करीबी उन इलाकों में इंटरनेट बंद रहा, जहां परीक्षा केंद्र थे।
तेज ठंड की वजह से 66 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर!
