क्वाथ वितरण कार्यक्रम में 657 बच्चे लाभान्वित

उदयपुर, 2 फरवरी। वैद्य भवानी शंकर राजकीय आयुर्वेद औषधालय सुंदरवास उदयपुर की ओर से गुरुवार को क्षेत्र के विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्र पर मौसमी बीमारियों से बचाव व बच्चों में इम्यूनिटी बढ़ाने के उद्देश्य से क्वाथ वितरण कार्यक्रम रखा गया। औषधालय प्रभारी डॉ. सरोज मेनारिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में सुन्दरवास स्थित वर्धमान सेकंडरी स्कूल, राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र के 657 बच्चे लाभान्वित हुए। डॉ. मेनारिया ने बताया कि आंगनबाड़ी सुंदरवास में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म भी की गई और उन्हें स्वस्थ खानपान, पोषण सुरक्षा और अन्य सावधानियों के बारे में बताया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!