गलियाकोट में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, मौलाना से आतंकी साजिश और फंडिंग को लेकर गहन पूछताछ

डूंगरपुर, 13 दिसंबर।  नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार तड़के डूंगरपुर जिले के गलियाकोट कस्बे में बड़ी कार्रवाई की। टीम ने एक मौलाना के घर छापेमारी कर उसे थाने लाया और आतंकी साजिश व फंडिंग से जुड़े मामलों में करीब 7 घंटे तक पूछताछ की। जिले के गलियाकोट में एनआईए की कार्रवाई ने पूरे जिले को चौंका दिया है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीम ने गुरुवार सुबह करीब 4 बजे चितरी थाना क्षेत्र के गलियाकोट कस्बे में मौलाना सलमान पुत्र अब्दुल जलील के घर छापा मारा। मौलाना मूल रूप से गुजरात के हिम्मतनगर के निवासी हैं और वर्तमान में गलियाकोट की दरगाह से जुड़े मदरसे में बच्चों को पढ़ाने का काम करते हैं। टीम ने मौलाना के घर की तलाशी ली और बाद में उसे चितरी थाने ले गई। वहां करीब 7 घंटे तक गहन पूछताछ की गई। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई आतंकी साजिश और संदिग्ध फंडिंग से जुड़े इनपुट पर आधारित थी। मौलाना का मोबाइल भी टीम अपने साथ ले गई। हालांकि, इस कार्रवाई में टीम को क्या साक्ष्य मिले और पूछताछ में क्या जानकारी सामने आई, इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। एसपी मोनिका सेन ने पुष्टि की कि एनआईए की 6 अधिकारियों की टीम ने यह कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि मौलाना के घर से क्या बरामद हुआ, इस बारे में एनआईए ने गोपनीयता बरती है। मौलाना की पृष्ठभूमि और उसकी गतिविधियों की जांच की जा रही है।
गलियाकोट: साजिश के लिए रणनीतिक केंद्र?
डूंगरपुर जिला अपनी आदिवासी पहचान और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है, लेकिन यह गुजरात और मध्यप्रदेश की सीमाओं से जुड़ा हुआ है। नेशनल हाईवे की कनेक्टिविटी और घने जंगलों की मौजूदगी ने इसे संदिग्ध गतिविधियों के लिए आकर्षक बना दिया है। पूर्व में झारखंड और छत्तीसगढ़ के नक्सली संगठनों से जुड़े लोगों के यहां आने की खबरें आई थीं। मौजूदा कार्रवाई से यह सवाल उठता है कि कहीं यह क्षेत्र आतंकी गतिविधियों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह तो नहीं बनता जा रहा है।
गुजरात और मध्यप्रदेश के लिए रणनीतिक लिंक
डूंगरपुर जिला भौगोलिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। गुजरात और मध्यप्रदेश की सीमाओं से सटे होने के कारण यह क्षेत्र संदिग्ध गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है। यहां घने जंगल और हाईवे की सीधी पहुंच अपराधियों और संदिग्ध तत्वों को शरण देने में सहायक हो सकती है। एनआईए की कार्रवाई ने इस क्षेत्र को फिर से सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर ला दिया है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!