61 फीट उंचा सजेगा श्याम दरबार, 22 फीट पर विराजेंगे बाबा श्याम

दरबार का निर्माण आज सुबह भूमि पूजन के साथ
मेवाडी गोखडे की तरह मंच पर बनाए जाएंगे मंदिर

उदयपुर। श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से 4 जून को यहां टाउन हाॅल प्रांगण में होने वाले सातवें भव्य श्री श्याम महोत्सव में सजने वाले बाबा श्याम के दरबार का निर्माण बुधवार एक जून को भूमि पूजन के साथ शुरु हो जाएगा। इस बार बाबा का दरबार 61 फीट उंचा होगा जिस पर 22 फीट की उंचाई पर प्रथम मंजिल पर अंखड ज्योत दरबार सजाया जाएगा।
श्री श्याम मित्र मंडल के शुभम गर्ग ने बताया कि टाउनहाॅल में बुधवार को सुबह महोत्सव स्थल पर श्याम गंगाजल का छिडकाव कर पूर्ण वैदिक रीति रिवाज से श्याम मंच निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा। महोत्सव में भारी संख्या में श्रद्वालुओं के आने की संभावना को देखते हुए श्याम दरबार को पर्याप्त भव्यता और उंचाई प्रदान की जाएगी जिससे पूरे प्रांगण में हर कोने से दरबार के सजीव, भव्य एवं निकटतम दर्शन हर भक्त को हो सके। टाउनहाॅल के विशाल प्रांगण में 80 फीट लंबाए 40 फीट चैडा तथा 61 फीट उंचा मंच बनाया जाएगा। मंच में भक्त एक तरफ से चढकर यझ में आहूति देकर प्रभु के निकट से दर्शन करेंगे और दूसरी ओर से नीचे उतरेंगे ताकि व्यवस्था बनी रहे। मंच के 22 फीट उपर खाटू नगर नरेश प्रभु श्याम का भव्य दरबार सजाया जाएगा। उनके दायें बायें चार अन्य मंदिर तथा इन सभी के उपर पुनः गोखडेनुमा 9 मंदिर बनाए जाएंगे। 61 फीट की उंचाई पर गणेश, श्याम एवं हनुमानजी की पताकाएं फहराई जाएगी। गर्ग ने बताया कि इस बार खाटू श्याम नगर नरेश प्रभु श्याम का शीश ठाट बाठ से दिल्ली से श्याम दरबार से पधार रहा है, जिसके यहां विशाल मंच पर स्थापित किया जाएगा। इस बार श्री श्याम महोत्सव तीन साल के बाद होने के कारण बहुत अनूठा होगा। इस बार प्रभु का श्रृंगार भी दिल्ली से लाए गए स्वर्ण आभुशणों, हीरे, मोती, माणिक्य, जवाहरात, मोर मुकुट, बंशी आदि से किया जाएगा। साथ ही कोलकोता से देसी विदेशी पुष्प विमान से ताजा उदयपुर लाए जाएंगे। कोलकोता से ही आने वाले श्रृंगार शिल्पी बाबा का अनुपम श्रृंगार करेंगे। भजन संध्या में उपस्थित श्रद्वालुओं पर विद्युत जेट द्वारा गुलाब की पंखुडियों की तथा जेट स्प्रे द्वारा सुगंधित द्रव्यों की अनवरत वर्षा होगी।
बंसल ने बताया कि भजन संध्या 4 जून को रात 8 बजे से प्रभु ईच्छा तक चलेगी। इस बार भजन संध्या में अपने भजनों की सरिता बहाने के लिए जयपुर से प्रख्यात भजन गायक कुमार गिरिराज और आयुश सोमानी, फतेहाबाद से नरेश नरसी, सोनीपत से भगवान दीक्षित और जयपुर से निजाम एंड पार्टी आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि महोत्सव में भव्य निशान यात्रा विशेष आकर्षण होगी। इसके अलावा इत्र वर्षा, अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति, छप्पन भोग, फूलों की होली और विशाल भंडारा भी विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!