बांसवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथून में कक्षा नवमी में अध्ययनरत बालिकाओं को भगवा रंग की साईकिल सरपंच राजेन्द्र कुमार चरपोटा के मुख्य आतिथ्य में,वार्ड पंच लाल सिंह, हरदू भाई के विशिष्ठ आतिथ्य ओर संस्था प्रधान अरुण व्यास की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में साईकिल वितरित की गई।
समारोह में साईकिल प्राप्त करने वाली सभी बालिकाओं के प्रफुल्लित चेहरों को सादे आवेदन पत्र पर अभिभावक के हस्ताक्षर के बाद कुम कुम तिलक,माल्यार्पण के बाद साईकिल प्रदान की गई।
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करने वालों में भेरूलाल डोडियार,खुशपाल कटारा, दयाशंकर चरपोटा, मयूर पड़ियार, मुकेश पटेल, जीवन लाल निनामा, बदन लाल डामोर, अनूप मेहता ,कपिल वर्मा, पर्वत सिंह, हरिशंकर ,मानसिंह, श्रीमति रैना निनामा, हितेष कुमार निनामा, दिलीप मीणा, श्रीमति प्रज्ञा अधिकारी, प्रभुलाल खराड़ी,शिव शंकर ,नासिर अली अंसारी व्याख्याता रसायन ने सम्बोधित किया।
समारोह खुशपाल कटारा, ने संचालित किया और आभार प्रदर्शन श्रीमति प्रज्ञा अधिकारी ने ज्ञापित किया।