उदयपुर, 22 अक्टूबर/ आईसीआईसीआई आरसेटी संस्थान, उदयपुर में संचालित 6 दिवसीय एफएलसी- सीआरपी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आज आयोजित किया गया | कार्यक्रम में 25 प्रशिक्षनार्थियों को सर्टिफिकेट एवं टूलकिट दिए गए | यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आईसीआईसीआई आरसेटी एवं राजीविका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है | ग्रामीण विकास में वित्तीय साक्षरता सामुदायिक संसाधन व्यक्ति की भूमिका वित्तीय साक्षरता कक्षाएं संचालित करना और वित्तीय समावेशन गतिविधियों को चलाना है।
ग्रामीण विकास में सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों (सीआरपी) की कुछ अन्य भूमिकाएँ इस प्रकार हैं: -एफएलसी सीआरपी ग्रामीण महिलाओं के बने हुए समूह को प्रशिक्षित करने में मदद करते हैं। सामाजिक विकास कार्यक्रम में सीआरपी महिलाऐं एसएचजी, उत्पादक समूह और उत्पादक कंपनियों को बनाने और मजबूत करने के लिए प्रेरित करने में मदद कर सकती है। एफएलसी -सीआरपी व्यवसाय योजना तैयार करने, बाजार संपर्क और उद्यमियों को सहायता प्रदान करने में मदद कर सकती हैं। आज के समापन कार्यक्रम में राजीविका से डीएम चंद्रप्रकाश ,आईसीआईसीआई आरसेटी संस्थान से वैभव गुप्ता, शरद माथुर, प्रकाश कुमावत की भागीदारी रही |
कुछ प्रशिक्षनार्थियों ने आज के अतिथियों के समक्ष अपने ट्रेनिंग के अनुभव साझा किए व भविष्य में इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के प्लान के बारे में बताया | राजीविका द्वारा सभी महिलाओं को उनके द्वारा विभिन्न ब्लॉक्स में स्थापित समूहों के प्रशिक्षण वित्तीय समावेशन से जोड़ा जाएगा | अतिथियों ने सभी को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया | साथ ही उन्होंने एक सफल नारी का सकारात्मक प्रभाव पुरे परिवार की शिक्षा एवं आमदनी पर जिस तरह से पड़ता हे उस पर भी चर्चा की | इस समापन कार्यक्रम में सभी 25 प्रशिक्षनार्थियों को सर्टिफिकेट एंड टूलकिट प्रदान किये गए |