उदयपुर। खेरवाड़ा थाना पुलिस ने ऋषभदेव क्षेत्र में राहगीरों को रोक मारपीट करने व वाहन, मोबाइल, पर्स लूटने की वारदातों का खुलासा करते हुए छह बाल अपचारियों को डिटेन किया है।
पुलिस के अनुसार थानण निवासी दिलीप कलाल पत्र खेमराज की गत 14 अगस्त की रिपोर्ट पर पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया। दिलीप ने अड़वा मोड छाणी में उसकी बाइक को रोक तीन चार युवकों द्वारा हमला कर नगदी, मोबाइल लूटने की रिपोर्ट दी थी। इस पर पहाड़ा व खेरवाड़ा पुलिस ने संयुक्त अनुसंधान करते हुए कुछ संदिग्धों को चिह्नित कर पूछताछ की जिन्होंने दिलीप के साथ वारदात करना स्वीकार किया। आरोपी बाल अपचारियों के कब्जे से लूटी गई बाइक, मोबाइल व 5000 हजार रुपए जब्त किए। अपचारी बालकों ने पहाड़ा, खेरवाड़ा व बावलवाड़ा क्षेत्र में नगदी, वाहन, मोबाइल आदि सामान लूटपाट की कुल 11 वारदातें करना स्वीकार किया।
अपहरण कर मारपीट करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर। जिले के पाटिया क्षेत्र में अपहरण कर मारपीट के मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गोयरा फला कनबई पाटिया निवासी उमेश उर्फ अनिल पुत्र जीनलाल ने गत 11 अगस्त को दुकान पर जाते समय रास्ते में तालाब की पाल के पास कार में आए चार युवकों ने अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने की रिपोर्ट दी। इस मामले में पुलिस ने रॉयल पुत्र रमेशचन्द्र दामा निवासी लराठी, विकास पुत्र सुरेश परमार निवासी सरेडी, हिमांशु पुत्र जितेंद्र निवासी कंडाल, नितेश निवासी बडला (खेरवाड़ा) को गिरफ्तार किया।
विषाक्त वस्तु खाने से युवक की मौत
उदयपुर। जिले के लसाड़िया क्षेत्र में मानसिक तनाव के चलते विषाक्त वस्तु खाने से युवक की एमबी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार लसाड़िया क्षेत्र के कालीभीत जोधावत निवासी तुलसीराम 22 पुत्र चुना मीणा ने मानसिक तनाव के चलते विषाक्त वस्तु खा ली। उसे अचेतावस्था में एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
एसपी ने वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा संबंधी दिए निर्देश
उदयपुर। 9वें सीपीए सम्मलेन में आने वाले वीवीआईपी व वीआईपी मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था में नियोजित समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों की शनिवार को पुलिस लाईन स्थित कांफ्रेंस हॉल में जिला पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव ने बैठक लेकर सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
संपर्क सभा में पुलिसकार्मिकों से मांगे सुझाव
एसपी यादव ने पुलिस लाइन में ही आयोजित संपर्क सभा में राज्य के पुलिस महानिदेशक का संदेश पढ़कर सुनाया गया जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस के सभी वर्गो की पदोन्नति डीपीसी के माध्यम से आयोजित करने, राजस्थान पुलिस स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर राजस्थान पुलिस की पंचसप्तति जयंती पदक प्रदान करने की घोषणा की गई। सम्पर्क सभा में सुझाव चाहे जाने पर उपस्थित समस्त अधिकारीगण, कार्मिको द्वारा मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक का बडेÞ उत्साह के साथ में धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
उदयपुरआएंगे लोकसभा अध्यक्ष बिरला
उदयपुर। लोकसभ अध्यक्ष ओम बिरला रविवार रात को उदयपुर पहुंचेंगे। उनके मुख्य आतिथ्य में उदयपुर में 21-22 अगस्त को राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र के 9वें सम्मेलन का आयोजन होगा। दो दिवसीय सम्मलेन में सीपीए मुख्यालय के चेयरपर्सन इयान लिडेल ग्रेंजर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश, राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्रसिंह राठौड़, उपराष्टÑपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र भी संबोधित करेंगे।