6 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए कुल 12 नामांकन, नामांकनों की संविक्षा 28 को  

सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव- 2024
उदयपुर, 25 अक्टूबर। विधानसभा उपचुनाव- 2024 के तहत सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि शुक्रवार को एक नए अभ्यर्थी सहित तीन जनों ने कुल 6 नामांकन पत्र और दाखिल किए। इस तरह से कुल 6 अभ्यर्थियों की ओर से 12 नाम निर्देशन पत्र जमा कराए गए हैं। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि सलूम्बर विधानसभा सीट के लिए शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से शांतादेवी पत्नी स्व अमृतलाल मीणा ने तीन और पर्चे दाखिल किए। वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से रेशमा मीणा पत्नी सुंदरलाल मीणा ने दो नामांकन पत्र दाखिल किए। इसी प्रकार भारत आदिवासी पार्टी की ओर जितेशकुमार कटारा पुत्र रमेशचंद्र मीणा ने भी एक अतिरिक्त नामांकन पत्र दाखिल किया।
रिटर्निंग अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत ने बताया कि सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल 6 अभ्यर्थियों की ओर से कुल 12 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए हैं। इसमें भारतीय जनता पार्टी की शांतादेवी ने 4, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की रेशमा मीणा में दो, भारत आदिवासी पार्टी के जितेश कटारा ने दो, भाजपा के अविनाश मीणा ने एक, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) से शंकरलाल मीणा, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से केशुलाल पुत्र तेजिया मीणा ने एक-एक नामांकन पत्र जमा कराया है। नामांकनों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को होगी। वापस वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित है।

उपचुनाव संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए नियंत्रण कक्ष संचालित
आमजन टोल फ्री नंबर 1950 पर भी दर्ज करा सकते हैं शिकायत

विधानसभा उपचुनाव-2024 को पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से संपादित कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में राज्य, जिला व विधानसभा स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1950 भी जारी किया गया है। आमजन नियंत्रण कक्ष अथवा टोल फ्री नंबर पर फोन कर उपचुनाव से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
जिला नियंत्रण कक्ष प्रभारी अधिकारी सुश्री शीतल अग्रवाल ने बताया कि राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0141-2227550 है। जिला स्तर पर कलक्ट्रेट परिसर में स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0294-2943275 है। आमजन इन नंबरों पर फोन करके आचार संहिता उल्लंघन सहित उपचुनाव प्रक्रिया को दूषित करने वाले वाली किसी भी तरह की गतिविधि की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1950 पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

मुख्यमंत्री 26 को उदयपुर आकर राजसमंद जाएंगे
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शनिवार 26 अक्टूबर को शाम 4.10 बजे विशेष विमान से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वे यहां से 4.15 बजे सड़क मार्ग से राजसमंद के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री श्री शर्मा इसी दिन शाम 6.45 बजे से उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पहुंचकर 6.50 बजे विशेष विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!