पीएफसी एजुकेशन का 5 वा बर्थडे सेलिब्रेशन हुआ

उदयपुर। पीएफसी एजुकेशन द्वारा आज पीएफसी परिसर में 5 वें बर्थडे का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने हर्ष व उल्लास के साथ किया गया। जिसमें पीएफसी के विद्यार्थियो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम का प्रारंभ पीएफसी की निर्देशिका मीनाक्षी भेरवानी और यहां के टीम सदस्यों द्वारा द्वीप प्रज्वलन द्वारा किया गया उसके पश्चात् पीएफसी के छात्रों ने बेहतर प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।
पीएफसी के इस विशेष आयोजन पर पीएफसी के छात्र व छात्राओं ने रैंप वॉक की प्रस्तुति दी जिसके आधार पर मिस एण्ड मिसेज पीएफसी को चयनित किया गया। इस रैंप वॉक मे पीएफसी ने छात्रों के लिए 3 प्रकार की थीम रखी गई जिसमें कॉरपोरेट वर्ल्ड, वॉक इन आइडिया तथा फ्यूजन ऑफ कल्चर सम्मिलित थी । छात्रों को इस थीम के आधार पर तैयार होकर अपनी प्रस्तुतियां देनी थी उसी के आधार पर  मिस एण्ड मिसेज पीएफसी चयनित किया गया ।
पीएफसी की निर्देशिका मीनाक्षी भेरवानी ने बताया कि उनको यह बताते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि आज के इस विशेष अवसर पर पीएफसी ने अपना एंथम सॉन्ग लॉन्च किया जिसमें पीएफसी के सभी सदस्य तथा पीएफसी के सभी विद्यार्थी सम्मिलित थे साथ ही मीनाक्षी भेरवानी ने यह भी बताया कि इस सॉन्ग के लिए कई दिनों से तैयारियां चल रही है जिसमें छात्र अपनी पढ़ाई के साथ साथ पीएफसी के इस एंथम सॉन्ग और इस कार्यक्रम में अपनी विशेष भूमिका निभा रहे थे। इस कार्यक्रम में कई पीएफसी के विद्यार्थियो को उनके द्वारा उत्तीर्ण किए गए पेपर्स के आधार पर सम्मानित किया गया। इस समारोह में कई अन्य लोग भी उपस्थित हुए जिन्होंने पीएफसी को बधाईयां देते हुए पीएफसी की उन्नति की मानोकामना की ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!