बांसवाड़ा। बड़ोदिया में स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर पर नव वर्ष दीपावली के उपलक्ष्य में अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।जिसमे बड़ोदिया सुथार समाजजन ने भगवान विश्वकर्मा देव की आरती उतारी और भजन किये।गोवर्धन पर्व पर प्रतिवर्ष मंदिर में विविध व्यंजनों को तैयार कर बनाया जाने वाले प्रसाद को ही अन्नकूट कहते हैं और इसके बाद इस प्रसाद का भोग लगाकर सभी को प्रसाद स्वरूप वितरण किया जाता है।रंगीन रोशनी से सराबोर मंदिर में विराजमान भगवान विश्ववर्मा देव की अलौकिक आभा के सभी भक्तों ने दर्शन किये।सांयकालीन कार्यक्रम पूर्व मंदिर प्रांगण में स्वस्तिक दीप श्रंखला भी बनाई।महोत्सव के उपरांत कार्यकारिणी के सदस्यो ने आगामी योजनाओं पर चर्चा की और वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल एक वर्ष के लिए बढ़ाया गया।सुरेश चन्द्र सुथार द्वारा दी गई भेंट राशि के लिए अभिनंदन समाज संस्था द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में अध्यक्ष लीलाराम शर्मा, कोषाध्यक्ष भूपेश सुथार,प्रेमशंकर सुथार,प्रवीण डी सुथार,
सुरेश चंद्र सुथार,हीरालाल सुथार,मनोहर सुथार ,हेमन्त शर्मा,दिनेश सुथार,जगदीश शर्मा,कमलेश शर्मा,किशोर सुथार,दीपक सुथार और सुमित शर्मा उपस्थित रहे।