भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित, 5 हजार छात्रों ने भाग लिया 

फतहनगर. अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आज आयोजन किया गया । छात्रों में भारतीय संस्कृति एवम परम्पराओं के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से प्रति वर्ष गायत्री परिवार द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसमे देश मे लाखो छात्र छात्राएं भाग लेते है ।
संस्कृति ज्ञान परीक्षा के तहसील प्रभारी हरीश दाधीच ने बताया कि मावली तहसील के 50 विद्यालयों में इस परीक्षा का आयोजन हुआ जिसमें 5500 छात्र छात्राओं ने भाग लिया । परीक्षा में कक्षा 5 से कक्षा 12 के छात्रों ने भाग लिया । जिला एवम तहसील स्तर पर प्रत्येक कक्षा में प्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र , साहित्य एवम नकद राशि पुरस्कार के तौर पर प्रदान की जावेगी । प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!