5 दिवसीय सेठ सेठिया क्रिकेट प्रीमियर लीग 2023-24 सीजन 9 का आगाज

उदयपुर। पांच दिवसीय सेठ सेठिया क्रिकेट प्रीमियर लीग 2023-24 सीजन 9 का आज एम बी. कॉलेज ग्राउण्ड में आगाज किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सेठ समाज के अध्यक्ष अशोक कुमार सेठ, विशिष्ट अतिथि राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के उपाध्यक्ष कमल प्रकाश बाबेल, नंदलाल सेठ ,नरेश कुमार सेठ, भेरुलाल सेठ,ललित कुमार सेठ थे जबकि अध्यक्षता बंसीलाल सेठ ने की।

सर्वप्रथम दी प्रज्जवलन के साथ मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात ध्वजारोहण किया गया एवं क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ की घोषणा की गई। इस अवसर पर कमल प्रकाश बाबेल ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से समाज के सभी युवाओं का जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें सभी प्रांत से पधारे युवा साथियों का उदयपुर आयोजन मंडल की ओर से आभार व्यक्त किया गया।
प्रथम दिन का प्रथम मैच बांसवाड़ा ब्लास्टर व मालवा टाइटन्स के बीच खेला गया। जिसमें  बांसवाड़ा ब्लास्टर टीम ने मालवा को 7 विकेट से हरा विजय प्राप्म की। मैन ऑफ द मैच राहुल सेठिया चुने गए।
दूसरा मैच में श्रीजी ईलेवन और उदयपुर जैगुआर का हुआ जिसमें उदयपुर जैगुआर टीम 24 रन से विजय हुई। पार्थ सेठिया मैन ऑफ द मैच रहे। तीसरा मैच घाटोल डूंगरपुर और मुंबई के बीच हुआ जिसमें डूंगरपुर घाटोल की टीम विजय हुई जिसमें मैन ऑफ द मैच रवि सेठिया रहे। आयोजन समिति के नवयुवक मंडल अध्यक्ष अजय सेठ, महामंत्री राहुल सेठ, उपाध्यक्ष भेरुलाल सेठ, सदस्य के रूप में दिलीप सेठ, ललित सेठ, मयंक सेठ, महावीर सेठ, मुकेश सेठ, जयेंद्र सेठ, संजय सेठ ने कार्यक्रम की बागडोर संभाल रखी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!