5 दिवसीय इन्द्रसिंह बारहठ स्मृति राजस्थान स्टेट अन्तर जिला जनियर्स एवं ओपन लॉन टेनिस प्रतियोगिता कल से

उदयपुर। 5 दिवसीय इन्द्रसिंह बारहठ स्मृति राजस्थान स्टेट अन्तर जिला जनियर्स एवं ओपन लॉन टेनिस प्रतियोगिता कल से राजस्थान कृषि महाविद्यालय एवं सुखाड़िया वि.वि. के टेनिस कोर्ट  पर 4 दिसम्बर से प्रारम्भ होगी जो 8 दिसम्बर तक चलेगी।
राजस्थान टेनिस एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ. दीपांकर चक्रवर्ती ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता एंव उप विजेता दोनों को नगद राशि से सम्मानित किया जायेगा। प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से की टीमें भाग लेगी एवं टीम स्पर्धा के अतिरिक्त ओपन वर्ग के मुकाबलों में बालक एवं बालिका वर्ग के 10,12,14,16 एवं 18 वर्ष के आयु वर्ग के मुकाबले होंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन रविवार 5 जनवरी को राजस्थान कृषि महाविद्यालय में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान कृषि वि.वि. के कुलपति डॉ. अजित कुमार कर्नाटक होंगे जबकि अध्यक्षता उद्योगपति नरेन्द्रसिंह बारहठ करेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!