विभिन्न मामलो में 5 गिरफ्तार

अवैध गांजे सहित 1 गिरफ्तार 
उदयपुर, 5 नवंबर : जिले की कोटडा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। कोटड़ा थानाधिकारी अशोक कुमार सिंह चम्पावत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आरोपी मणीया राम निवासी झाझर कोटडा को धर दबोचा। आरोपी के कब्जे से 10.900 किलोग्राम सूखा गांजा मिला। इतना ही नहीं आरोपी ने अपने घर के पीछे खेत में अवैध रूप से गांजे के हरे पौधे उगा रखे थे, जिनका कुल वजन 14.650 किलोग्राम पाया गया। पुलिस ने आरोपी को माल सहित गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

हत्या के आरोप में 5 गिरफ्तार
जिले के सायरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने हत्या के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बीते 2 नवंबर को शंकर गरासिया ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था ​कि वह अपने भाई सुरमाराम व परिवार के अन्य लोगों के साथ मारवाड़ से वापस अपने घर जा रहे थे। रास्ते कुछ लोगों ने उन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। जिससे गंभीर रूप से घायल हुए उसके भाई सुरमाराम की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए सायरा थानाधिकारी प्रवीण जुगतावत की टीम पांच लोगों को धर दबोचा। जिनकी पहचान कुरण जिला पाली के रहने वाले रताराम, हीराराम, ओरसाराम, भाणाराम और राजाराम के रूप में हुई है। मामले में अग्निम अनुसंधान जारी है।
मोटर साइकिल चुराने के आरोप में 2 गिरफ्तार
सायरा थाना पुलिस ने मोटर साइकिल चुराने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बीते 17 अक्टूबर को सायरा निवासी विजय सिंह की मोटरसाइकिल उसके मकान के बाहर से चोरी हो गई थी। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सायरा थाना पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया, जिनकी पहचान महेश निवासी भीटवाडा जिला पाली व मीठालाल निवासी रानी जिला पाली के रूप में हुई है। आरोपियों ने बताया इसके अतिरिक्त उन्होंने 9 मोटर साइकिल उदयपुर से, 2 मोटर साईकिल पाली व 1 मोटर साइकिल सिरोही से भी चुराई है। पुलिस ने अभियुक्तों की निशादेही पर कुल 13 मोटर साईकिल बरामद कीं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!