श्री महावीर सर्किल नाम से होगा सें. 4 के चौराहे का नामकरण

उदयपुर। श्री महावीर जैन जागृति परिषद हिरणमगरी परिक्षेत्र के आग्रह पर नगरनिगम आयुक्त व पुलिस अधीक्षक की सहमति से जिला कलेकटर अरविन्द पोसवाल ने सेवाश्रम से हिरण मगरी से. 4 स्थित स्वागत वाटिका के सामने सर्किल को श्री महावीर सर्किल नाम देने का अनुश्ंासा संभागीय आयुक्त पास भेजी है।
परिषद के अरूण बया ने विश्वास व्यक्त करते हुए बताया कि हिरणमगरी के उपनगरीय क्षेत्र में निवासरत जैन परिवारों की इस मांग को संभागीय आयुक्त पूरी कर जिलाधीश द्वारा शीघ्र ही अधिसूचना जारी की जायेगी। क्षेत्र के सभी प्रमुख जैन संघो ने इस चौराहे का नामकरण भगवान श्री महावीर के नाम करने का अनुरोध पत्र संबंधित विभागों को प्रेषित किया था।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!