राजसमन्द जिले में महंगाई राहत कैम्प में हुए 4966 पंजीकरण

राजसमंद। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आम जन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत बुधवार को जिले में 4966 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया। 53 राहत कैम्पों के साथ ग्राम पंचायतों में 35 एवं नगरीय वार्डाे में 5 शिविर आयोजित किए गए। आज 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंधित 23663 कार्डों का वितरण किया गया।

आज यहां आयोजित किए गए प्रसाशन गावों के संग अभियान शिविर
राजसमन्द मंे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पसुन्द, आमेट मंे राजीव गांधी सेवा केन्द्र जेतपुरा, कुम्भलगढ़ मंे राजीव गांधी सेवा केन्द्र सूखार, नाथद्वारा मंे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाखण्ड, रेलमगरा मंे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जीतावास, भीम में राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय कूकडा, देवगढ़ मंे राजीव गांधी सेवा केन्द कांकरोद।

इन स्थानों पर लगेंगे आगामी दिवस में ग्रामीण क्षेत्र में शिविर
25 व 26 मई के शिविरः- राजसमन्द मंे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पडासली, आमेट मंे राजीव गांधी सेवा केन्द्र साकरडा, कुम्भलगढ़ मंे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मजेरा, बस स्टेण्ड के पास बडगांव, नाथद्वारा मंे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उठारडा, रेलमगरा मंे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपली डोडीयान, भीम में राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशलपुरा, देवगढ़ मंे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ताल।

स्थायी कैंप निरंतर जारी
राजसमन्द जिले में 40 स्थायी कैंपो मंे 40 निरंतर रूप से कार्य कर रहे हैं। आम जन इन स्थायी कैंप में जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

सोहन लाल ने 7 योजनाओं में पंजीकरण करवा प्राप्त किए गारंटी कार्ड
राजसमंद में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में सोहन लाल का मुख्यमंत्राी निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्राी चिरंजीवी स्वास्थ्य एवं दुर्घटना बीमा योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू 100 यूनिट बिजली योजना में पंजीकरण हुआ एवं मौके पर ही मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किया गया।

सोहन लाल को जब गारंटी कार्ड मिले तो उनके चेहरे पर राहत भरी मुस्कान दिखी और उन्होंने कहा कि पहली बार उन्होंने राज्य सरकार द्वारा इतने बडे स्तर पर आमजन को महंगाई से राहत दिलाने का अभियान पहली बार देखा है। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं में उन्होंने पंजीकरण कराया है उनसे मिलने वाले लाभ से उन्हें व उनके परिवार को आर्थिक संबल तो प्राप्त होगा ही साथ ही अधिक खर्च की चिंता भी नहीं सताएगी। मुख्यमंत्री द्वारा जरूरतमंदों को पहुंचाई गई इस राहत के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आभार जताया।

खमनोर पंचायत समिति, उपखंड नाथद्वारा के भैसाकमेड गाँव में प्रशासन के द्वारा बुजुर्गों के लिए कैम्प में आने के लिए ऑटो की व्यवस्था कर राहत दी जिसके लिए ग्राम वासियो द्वारा मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का धन्यवाद दिया गया।

तीर्थ यात्रा योजनारूवरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की लॉटरी निकाली, जिले के 67 वरिष्ठ नागरिक हवाई, 607 करेंगे रेल यात्रा

राजसमंद। देवस्थान विभाग द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की लॉटरी जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी द्वारा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निकाली गई। देवस्थान विभाग से सुनील मीणा  ने बताया कि कलक्टर कार्यालय राजसमन्द में यह लॉटरी सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से कंप्यूटर द्वारा निकाली गई। जिले से हवाई यात्रा का कोटा 67 यात्रियों तथा ट्रेन का कोटा 607 यात्रियों का था।

चयनित सूची में 67 यात्रियों का चयन हवाई यात्रा तथा 607 यात्रियों का चयन ट्रेन से यात्रा के लिए हुआ है। इस यात्रा के लिए जिले से कुल 1049 आवेदन आए थे। एक ही आवेदन में पति-पत्नी/सहायक भी हो सकते हैं। आवेदन करने वाले कुल यात्रियों की संख्या 1049 थी, जिसमें से कुल 674 यात्रियों का चयन हुआ है।

सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचरण शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा, उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता, देवस्थान विभाग से सुनिल मीणा,सूचना एवं प्रौद्योगिकी कार्यालय से देवेन्द्र जी तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

जलदेवीजी माताजी मंदिर में होंगे – पर्यटन विकास कार्य
नाथद्वारा (राजसमन्द) के रेलमगरा स्थित जलदेवीजी माताजी मंदिर सांसेरा में पर्यटन विकास के कार्य कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इसके लिए 10 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को मंजूरी दी है।

स्वीकृत राशि से मंदिर क्षेत्र में भोजनशाला, रसोईघर, सीमेंट कॉन्क्रीट पेवमेंट, पेनोरमा, पार्किंग एरिया, पाथ-वे, सैंड स्टोन छतरी, प्रवेश द्वार, सभागार का निर्माण, विद्युतीकरण के कार्य सहित अन्य निर्माण कार्य कराए जाएंगे।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस निर्णय से मंदिर में आने वाले पर्यटकों को सुगमता हो सकेगी तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

एमएसएमई सुविधा शिविर

जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र परिसर राजसमन्द में गुरूवार प्रातः 11 बजे एक दिवसीय सुविधा शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिला उद्योग के महाप्रबंधक भानुप्रताप सिंह राणावत ने बताया कि सुविधा शिविर में सूक्ष्म, लघू एवं मध्यम अधिनियम 2019ए मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, डॉ. भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, रिप्स 2022 योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान के साथ ही आवेदन प्रक्रिया समझायी जाएगी।

उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण

अशोक कुमार पहाड़िया द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान, वार्ड 42 नगरपरिषद, राजसमन्द का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान प्राधिकार पत्र की प्रति एवं दुकान/गोदाम का नक्शा प्रस्तुत नहीं किया गया, खाद्यान्न का भौतिक सत्यापन करने के दौरान घोषित स्टॉक से गेहूं कम पाया जाना, कम पाये गये गेहूं के स्टॉक के क्रम में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। उक्त अनियमितताओं के क्रम में अशोक कुमार पहाड़िया, उचित मूल्य दुकानदार, वार्ड 42 नगरपरिषद, राजसमन्द (पॉस कोड 14202) को जारी प्राधिकार पत्र तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया जाकर उक्त उचित मूल्य दुकान, वार्ड 42 नगरपरिषद, राजसमन्द पॉस कोड 14202 की अस्थाई वितरण व्यवस्था व्यवस्थापक, क्रय-विक्रय सहकारी समिति, कांकरोली, उचित मूल्य दुकान, वार्ड 41 को दिये जाने के आदेश दिये गये है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!