वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 484 वीं जयंति

सात दिवसीय समारोह के पांचवे दिन
प्रताप का दुग्धाभिषेक व दीप प्रज्जवलन कर किया नमन
प्रताप का व्यक्तित्व एवं कृतित्व सदा रहेगा प्रेरणा स्पद – प्रो. सारंगदेवोत

उदयपुर  06 जून /  मेवाड क्षत्रिय महासभा, नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में वीर शिरोमीण महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती पर  आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम के पांचवे दिन भूपाल नोबल्स ओल्ड बॉयज एसोसिएशन की ओर से प्रताप नगर स्थित सहकारी  उपभोक्ता परिसर में लगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद  किया गया। कार्यक्रम में महाराणा प्रताप की सेना का प्रमुख अंग रहे एवं महाराणा प्रताप के सिद्धांतों पर आज भी अपना जीवन निर्वाह कर रहे गाडोलिया लोहार परिवार का उपरना धारण करवा सम्मानित किया गया।

ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सचिव भानु प्रताप सिंह झीलवाड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में ओल्ड बॉयज अध्यक्ष एकलिंग सिंह झाला, कार्यकारी अध्यक्ष एवं कुलपति कर्नल प्रो. शिव सिंह सारंगदेवोत, प्रो. महेंद्र सिंह आगरिया, मोहब्बत सिंह रूपा खेड़ी, शक्तिसिंह  कारोही, राजेन्द्र सिंह ताणा,  चंद्रवीर सिंह करेलिया, डॉ. युवराज सिंह राठौड, कमलेंद्र सिंह पंवार, गजपाल सिंह राठौड़, घनश्याम सिंह चौहान, नवल सिंह जुड़, अजय सिंह पहल, दिलिप सिंह बांसी, नागेंद्र सिंह सोलंकी, सहित कार्यकर्ताओं ने प्रताप को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि प्रताप का व्यक्तित्व एवं कृतित्व हमारे लिए सदा प्रेरणा स्पद रहा है। महाराणा प्रताप को देश व व्यक्ति के आत्म सम्मान एवं देश प्रेम, स्वतंत्रता एवं वीरता के लिए जाना जाता है। देश के युवाअेां को इनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!