तीन दिवसीय राजस्थान ओप्थलमोलोजिकल का 46 वां अधिवेशन रोसकोन-24 सम्पन्न 

उदयपुर। राजस्थान ओप्थलमोलोजिकल सोसायटी की ओर से होटल इन्दर रेजीडेन्सी में चल रहे तीन दिवसीय राजस्थान ओप्थलमोलोजिकल का 46 वां अधिवेशन रोसकोन-24 का आज समापन हुआ। समापन समारोह में चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर इस कांफ्रेंस के ऑर्गनाइजिंग चेयरमैन डॉ जे पी आत्रेय ने बताया कि इस कांफ्रेंस में पूरे देश से 400 से ज््यादा नेत्र रोग चिकित्सकों ने भाग लिया। कांफ्रेंस के ऑर्गनाइजिंग सेकेट्री डॉ लक्ष्मण झाला ने बताया कि ऑल इंडिया ऑपथलमैजिकल सोसाइटी के प्रेसिडेंट डॉ.समर बसक एवं सेकेट्री डॉ संतोष होनावर ने भाग लिया। साइंसेटिफ़िक कमिटी के चेयरमैन डॉ विशाल अग्रवाल ने बताया कि इस कांफ्रेंस में 200 अलग अलग बीमारियों के बारें पत्र पढ़े गये एवं पूरे साइंटिफिक प्रोग्राम की सभी चिकित्सकों ने तारीफ़ की। राजस्थान ऑप्थलमोलोजिकल सोसाइटी के सेक्रेटरी डॉ ग़ुलाम अली कामदार ने बताया कि यह कांफ्रेंस हर साल राजस्थान के सभी बड़े शहरों में वहाँ की सोसाइटी के साथ मिल कर करवाई जाती है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!