फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में 461 किसानों का हुआ रजिस्ट्रेशन, 1583 का हुआ ई-केवाईसी

जिला कलक्टर सिंह ने करौली व जेलाणा शिविरों का किया निरीक्षण
डूंगरपुर, 5 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के निर्देशन में प्रदेश भर में शुरू हुए फार्मर रजिस्ट्री शिविर अभियान के तहत डूंगरपुर जिले में पहले दिन कुल 461 किसानों का रजिस्ट्रेशन तथा 1583 का ई केवाईसी हुआ।
भारत सरकार के कृषि विभाग द्वारा संचालित एग्री स्टेक योजना अंतर्गत फार्मर रजिस्ट्री अभियान के तहत बुधवार को जिले की गामडी अहाडा तहसील की ग्राम पंचायत जेलणा, तहसील आसपुर की ग्राम पंचायत आसपुर, तहसील गलियाकोट की ग्राम पंचायत चितरी, तहसील बिछीवाड़ा की ग्राम पंचायत करौली , तहसील चौधरी की ग्राम पंचायत करावाड़ा, तहसील सागवाड़ा की ग्राम पंचायत लिमडी, तहसील सीमलवाडा की ग्राम पंचायत उपला रास्ता, तहसील चिखली की ग्राम पंचायत सकोदरा, तहसील दुबारा के ग्राम पंचायत धावड़ी, तहसील ओबरी के ग्राम पंचायत डैयाणा, तहसील साबला की ग्राम पंचायत साबला, तहसील पाल देवल की ग्राम पंचायत सेरावड़ा, तहसील डूंगरपुर की ग्राम पंचायत सुंदरपुर में शिविर आयोजित किए गए। किसानों ने इन शिविरों में अपने रजिस्ट्रेशन के लिए उत्साह से भाग लिया ।
जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण
डूंगरपुर जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने फार्मर रजिस्ट्री अभियान के पहले दिन गामड़ी अहाडा तहसील के ग्राम पंचायत जेलाणा तथा बिछीवाड़ा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत करौली का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान शिविरों में पूर्व में दिए गए निर्देशानुसार काउंटर लगने, प्रत्येक काउंटर पर निर्देशों के अनुसार कार्मिकों की नियुक्ति एवं उपस्थित, उपलब्ध संसाधन की जानकारी ली तथा शिविर प्रभारी को शिविर में पहुंचने वाले प्रत्येक किसान का नियमानुसार रजिस्ट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रजिस्ट्रेशन किए जाने की ऑनलाइन प्रक्रिया को भी स्वयं देखा तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किये।
प्रत्येक शिविर से पूर्व प्रचार प्रसार के निर्देश
जिला कलक्टर सिंह ने जिले में आगामी मार्च तक चलने वाले इन शिविरों के सफल संपादन हेतु समस्त संबंधित प्रभारी अधिकारियों को जिस ग्राम पंचायत में शिविर लगाया जाना है, उसे क्षेत्र में पूर्व से ही प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं, जिससे अधिक से अधिक किसान रजिस्ट्री करवा सकें।
प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी नियुक्त
जिला कलक्टर सिंह ने जिले में अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों के सुचारू एवं सफल संपादन हेतु तहसीलवार अधिकारी नियुक्त कर प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश प्रदान किए हैं।
योजनाओं के लाभ के लिए आईडी
इस अभियान के अंतर्गत रजिस्ट्री करवाने वाले प्रत्येक किसान को 11 अंकों की विशिष्ट फार्मर आईडी प्रदान की जाएगी। किसानों द्वारा आईडी बनवाने के लिए आधार कार्ड, जमाबंदी तथा तथा आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। भविष्य में किसानों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं तक आसान पहुंच करने, पीएम किसान सम्मान निधि योजना एवं कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से प्राप्त आईडी आवश्यक होगी।
6 से 8 फरवरी यहां होंगे शिविर
अभियान के अंतर्गत तहसील गामड़ी अहाडा की ग्राम पंचायत गामड़ी अहाडा, तहसील आसपुर की ग्राम पंचायत टोकवासा, तहसील गलियाकोट की ग्राम पंचायत भेसरा छोटा, तहसील बिछीवाड़ा की ग्राम पंचायत नवल श्याम, तहसील झोथरी पाल के ग्राम पंचायत गोरादा, तहसील सागवाड़ा की ग्राम पंचायत वगेरी, तहसील सीमलवाडा की ग्राम पंचायत कनबा, तहसील चिखली की ग्राम पंचायत सालेडा, तहसील दुबारा की ग्राम पंचायत डोजा, तहसील ओबरी की ग्राम पंचायत डैचा, तहसील साबला की ग्राम पंचायत मंगर, तहसील पाल डेविल की ग्राम पंचायत रोहन वाड़ा, तहसील डूंगरपुर की ग्राम पंचायत ककरा धरा में 6 से 8 फरवरी तक शिविर आयोजित किए जाएंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!