उदयपुर। पूज्य सिंधी पंचायत जवाहर नगर द्वारा गुरु महाराज स्वरूपदास एवं गुरु महाराज अलखदास की प्रेरणा से जवाहर नगर स्थित सिन्धु विला में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
महासचिव राधाकृष्ण खथुरिया एवं अध्यक्ष उमेश नारा ने बताया कि इस शिविर में सरल ब्लड बैंक के सहयोग से 45 यूनिट रक्तदान किया गया। इस शिविर में युवक युवती द्वारा काफ़ी उत्साह पूर्वक भाग लिया गया।
प्रारम्भ में सचिव हितेश डेबला एवं कोषाध्यक्ष संतोष खथुरिया, युवा अध्यक्ष कमल छाबड़िया, युवाज अध्यक्ष नितिन नाचानी ने सभी का स्वागत किया। जिसमें श्रेष्ठ जन प्रतापराय चुग, हरीश राजानी, जगदीश निचलानी एवं भगवानदास छाबड़िया,जवाहर नगर पार्षद श्रीमती चंद्रकला बोलियाँ एवं समस्त पंचायत कार्यकारिणी के मेंबर्स उपस्थित थे। सभी रक्तदान करने वाले युवक युवतियों को उपरना पहनाकर प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया गया।
रक्तदान शिविर में 45 जनों ने किया रक्तदान
