प्रतीक जैन
खेरवाड़ा, उपखंड नया गांव के पाटिया थाना क्षेत्र में आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए गुरुवार देर शाम चार स्थानों पर अलग-अलग कार्यवाही करते हुए गणेश घाटी एवं डामोर फला में सहायक उप निरीक्षक मनीष मीणा द्वारा, खेड़ा घाटी, खड़काया रोड़ पर हैड कांस्टेबल वाल चंद ने गस्त के दौरान अभियुक्त शैलेश पुत्र सोमा पांडोर से 10 लीटर, अरविंद पुत्र हूरजी डामोर से 7 लीटर एवं प्रकाश पुत्र कालू राम डामोर से 8 लीटर, अनेश्वर पुत्र बसु तबियाड से 20 लीटर प्लास्टिक के जरीकेन में देसी हथकड़ी शराब को परिवहन कर रहे थे। पुलिस जाब्ता को देखकर अभियुक्त जरीकेन को बीच रास्ते में छोड़कर पगडंडी रास्ते से फरार हो गये। मौके पर छोड़े गए जरीकेन का ढक्कन खोलकर अंदर देखने पर एवं सुघने एवं चखने से ज्ञात हुआ कि अलग अलग जरीकेन में कुल 25 लीटर देसी महुआ हतकढ़ शराब होना पाया गया। थानाधिकारी देवेंद्र सिंह राव ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर सहायक उप निरीक्षक मनीष मीणा एवं हेड कांस्टेबल वाल चंद द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।