रेव पार्टी में पकड़े गए 40 आरोपी कोर्ट में पेश, आयोजक रिमांड पर

उदयपुर, 2 जनवरी : नववर्ष की पूर्व संध्या पर प्रतापनगर थाना क्षेत्र के ढीकली गांव स्थित होटल केसर विला में आयोजित रेव पार्टी में पकड़े गए 40 आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। इनमें से 36 आरोपियों को 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जबकि पार्टी आयोजक समेत चार लोगों को 4 जनवरी तक रिमांड पर लिया गया है।

रिमांड पर लिए गए आरोपियों में अरमान उर्फ आसु हुसैन पुत्र रियासत हुसैन निवासी आयड़, साहिल अली पुत्र शाहिद अली निवासी सवीना, सलीम पुत्र मुबारिक मोहम्मद निवासी भीलवाड़ा और दयाराम धाकड़ पुत्र बंसीलाल निवासी कोटा शामिल हैं। पुलिस इनसे पार्टी के आयोजन और संभावित अन्य अवैध गतिविधियों को लेकर पूछताछ कर रही है।

महिला आरोपियों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप : सूत्रों के अनुसार पार्टी में शामिल महिलाओं ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ महिला कांस्टेबलों की अनुपस्थिति में पुरुष कांस्टेबलों ने मारपीट की। साथ ही उन्हें रातभर उन्हें ठंड में बिठा कर प्रताड़ित किया गया।

दंपत्ति ने जताई आपत्ति : होटल में खाना खाने आए एक दंपत्ति ने दावा किया कि वे केवल भोजन के लिए होटल गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें भी जबरन गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस जांच जारी : पुलिस ने मामले में अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया है। पार्टी में मादक पदार्थों के सेवन और अवैध गतिविधियों की जांच की जा रही है। होटल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच की जा रही है। इस घटना से शहर में हड़कंप मच गया है और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अधिकारी आरोपों की जांच और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच का आश्वासन दे रहे हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

  • हादसों का हाईवे बना पिंडवाड़ा हाईवे, युवती की मौत

  • अवैध हथियारों मामले में आरोपी की जमानत खारिज

  • वैध गांजा और हथियार के साथ एक गिरफ्तार

  • 5 लाख की एमडीएमए के साथ तीन गिरफ्तार

  • फर्जी मोहर लगाकर जारी की भूखंडों की लीज डीड, आरोपी की जमानत खारिज

  • निर्माणाधीन होटल से लाखों का वायर चोरी

error: Content is protected !!