74 वे गणतंत्र दिवस एवं 159 वे मर्यादा महोत्सव के शुभारंभ पर 4 पीढ़ी वर्धापन समारोह

उदयपुर.तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर के तत्वाधान में देश के 74 वे गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी व 159 वे मर्यादा महोत्सव के शुभारंभ पर युगप्रधान आचार्य महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती शासन श्री मुनि सुरेश कुमार जी “हरनावां”एवं मुनि श्री संबोध कुमार जी “मेघांश” के सानिध्य में केशव नगर स्थित नवकार भवन में एक आंगन पर साथ सहवास कर रहे चार पीढ़ी का समारोह पूर्वक वर्धापन हुआ
नमस्कार महामंत्रोंच्चारण से शुरू हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  शासन श्री मुनि सुरेश कुमार जी ने कहा –आज संविधान के सम्मान का दिन है,संविधान राष्ट्र का रक्षा कवच है उन्होंने कहा– तेरापंथ धर्मसंघ, में मर्यादा महोत्सव का आरंभ सेवा की घोषणाओं के साथ होता है, तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर द्वारा आज उन परिवारों का वर्धापन किया जा रहा है जो चार पीढ़ी से एक साथ एक घर में रह रहे है। यह एक प्रेरणास्पद कार्यक्रम है यहां से हर परिस्थिति में एक दूसरे के साथ रहने शांतिपूर्ण सहवास की प्रेरणा का चयन करें तो इस आयोजन की सार्थकता है।
मुनि संबोध कुमार जी “मेघांश” ने कहा कि तेरापंथ धर्म संघ सेवा का आदर्श है, साधु –साध्वीयों से सीखे की हम अपने अभिभावकों के चैतन्य में प्रसन्नता के बीज कैसे बोए। उन्होंने कहा जिनके अभिभावक अकेले जीवन यापन कर रहे हैं उन्हें समाज के किसी पद पर नहीं आना चाहिए।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!