—छेड़छाड़ करने पर युवती ने काटा, गुस्साए युवक ने मारी गोली
उदयपुर, 10 नवंबर (पंजाब केसरी): थाइलैंड की रहने वाली थेनचुक (24) को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके नाम ध्रुव सुवालका निवासी हर्षनगर मल्लातलाई, राहुल गुर्जर निवासी स्वरूपगंज सिरोही, अक्षय खूबचंदानी निवासी प्रतापनगर और महीम चौधरी निवासी यूनिवर्सिटी रोड बताए जा रहे हैं। मामले की जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि चारों आरोपियों को सुखेर थाना पुलिस एवं डीएसटी ने अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। गोयल के अनुसार आरोपियों के बुलाने पर युवती रात के वक्त होटल रत्नम में उनसे मिलने के लिए गई थी। रात के 1.30 बजे युवती चारों युवकों के साथ होटल के कमरा नं. 104 में बैठकर शराब पी रही थी। शराब के नशे में आरोपी में राहुल गुर्जर ने जब युवती से छेड़छाड़ की तो उसे गुस्सा आ गया। युवती ने पहले तो राहुल को नाखून से मारा और फिर दांतों से काट लिया। युवती के दांतों में ब्रसेल्स लगे थे, जिसकी वजह से राहुल को दर्द हुआ और गुस्सा में आकर उसने कमरे की अलमारी से देसी कट्टा निकाला और गोली मार दी। गोली लगते ही युवती निडाल होकर गिर पड़ी। जिससे चारों आरोपी घबरा गए और घबराहट में उसे अपनी गाड़ी में लेकर पैसिफिक हॉस्पिटल पहुंचे और हड़बड़ी में घायल को हॉस्पिटल की इमरजेंसी के सामने ही स्ट्रेचर पर डालकर वहां से भाग निकले। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग-अलग टीम में बनाकर दबिश दी। सीसीटीवी फुटेज तथा महिला की मोबाइल डिटेल के आधार पर घटना से जुड़ सबूत जुटाए। तब कहीं जाकर आरोपियों का सुराग हाथ लगा और रविवार को उन्हें अहमदाबाद से धर दबोचा।
पुलिस ने जताई युवती के एस्कॉर्ट सर्विस से जुड़े होने की आशंका
पुलिस के अनुसार ये युवती चारों युवकों में से एक ध्रुव को जानती थी और उसी के कहने पर होटल में आई थी। पुलिस द्वारा यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि महिला एस्कॉर्ट सर्विसेज से जुड़ी हो सकती है, क्योंकि ये आरोपी ध्रुव के बुलाने पर पहले भी उदयपुर और भारत के कई दूसरे शहरों में आ चुकी है। संभव है कि वह शहर में और भी कई लोगों के संपर्क में हो।
आरोपियों में एक हिस्ट्रीशीटर
घटना में उपयोग किए गए हथियार के बारे में बताते हुए एसपी ने बताया कि गोली चलाने वाला राहुल गुर्जर सिरोही थाने का हिस्ट्रीशीटर है और थाना क्षेत्र के सरूपगंज गांव को रहने वाला है। उसके लंबे आपराधिक रिकॉर्ड के चलते कई लोगों से दुश्मनी बताई जा रही है। जिसके चलते वह अपने पास हमेशा हथियार रखता है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। मामले में कई और खुलासे होने की संभावना है।