डूंगरपुर , 9 फरवरी/मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत विशेष ट्रेन से डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से डूंगरपुर व बांसवाडा जिलो के 380 तीर्थ यात्रियों को रामेश्वरम के लिए रवाना किया गया।
रविवार को रेलवे स्टेशन परिसर क्षेत्र में समस्त तीर्थ यात्रियों को समारोहपूर्वक यात्रा के लिए रवान किया गया। आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी बंसीलाल कटारा, पूर्व जिला प्रमुख माधवलाल वरहात, समाजसेवी विमल सोनी, समाजसेवी गजेन्द्र सिंह सिसोदिया, देवस्थान विभाग सहायक उपायुक्त सुनील मत्तड मंचासीन रहें।
समारोहपूर्वक में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी बंशीलाल कटारा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजते हुए वरिष्ठ नागरिकों को पूर्ण सुविधाओं के साथ रामेश्वर सहित अन्य तीर्थ स्थानों पर यात्रा करवा रही है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक की मंशा होती है कि वे तीर्थ स्थानों की यात्रा करें और कई बार परिस्थितियों अथवा अन्य कारणों से संभव नही हो पाता है। ऐसे में सरकार देवस्थान विभाग के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को पूर्ण देखभाल और संरक्षण के साथ निःशुल्क यात्रा करवा कर हमारे सांस्कृतिक मूल्यों और सामजिक धरोहर का संरक्षण कर रही है और इस धरोहर को सहेजना हम सब का भी कर्तव्य है। उन्होंने सभी यात्रियों को सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख माधवलाल वरहात, समाजसेवी विमल सोनी तथा गजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि सरकार ने यात्रियों के लिए आवास, भोजन, चिकित्सा के साथ-साथ देखभाल की भी पूर्ण निःशुल्क व्यवस्था की है। उन्होंने सभी यात्रियों के लिए यात्रा की मंगलकामनाएं करते हुए शुभकामना दी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में समस्त अतिथियों एवं यात्रियों का स्वागत किया गया यात्रियों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक देवस्थान गिरीश जैन ने किया। इस अवसर पर देवस्थान विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहें।
ढ़ोल-ढ़माकों, पूजा-अर्चन के साथ दिखाई हरी झंडी:
डूंगरपुर से तीर्थ स्थल रामेश्वर के लिए रेलवे स्टेशन डूंगरपुर पर रंग-बिरंगे फुलों और गुब्बरों से सुसज्जित विशेष ट्रेन को समाजसेवी बंशीलाल कटारा, पूर्व जिला प्रमुख माधवलाल वरहात, समाजसेवी विमल सोनी तथा समाजसेवी गजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने ढ़ोल-धमाकों के साथ फीता काटकर, नारियल वधेर कर तथा टेªन के भीतर सजे रामदरबार की पूजा-अर्चन कर रवाना किया। उन्होंने सभी यात्रियों से संवाद भी किया तथा उनकों सुखद यात्रा हेतु बधाई दी। इस अवसर पर यात्रियों में भी भारी उत्साह देखा गया तथा इस योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
देवस्थान विभाग के सहायक उपायुक्त सुनील मत्तड ने बताया कि राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से रामेश्वरम के लिए विशेष ट्रेन लगाईं गई है। इस विशेष ट्रेन में डूंगरपुर व बांसवाडा जिलो के कुल 380 तीर्थयात्रियों को रामेश्वरम के लिए डूंगरपुर से रवाना किया गया है। ये विशेष ट्रेन डूंगरपुर से उदयपुर जाएगी वहीं उदयपुर रेलवे स्टेशन से भी 396 तीर्थयात्री इसमें सवार होंगे। उपायुक्त मत्तड ने बताया कि यात्रा में सभी यात्रियों की देख-भाल के लिए एक ट्रेन प्रभारी, प्रत्येक कोच में 2 सरकारी कर्मचारियों को अनुदेशक एवं चिकित्सा सुविधा के लिए एक डॉक्टर व 2 नर्सिंग अधिकारी भी लगाया गया है, जो कि यात्रियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखेंगे। वही विशेष ट्रेन में 7 दिन तक यात्रियों के आवास, भोजन आदि की समस्त व्यवस्थाऐं देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार द्वारा निःशुल्क की गई है।
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत डूंगरपुर रेलवे स्टेशन से 380 यात्री रामेश्वरम के लिए रवाना
![](https://www.udaipurviews.com/wp-content/uploads/2025/02/P10225-800x500.jpeg)