सर्राफा व्यवसायी से लूटी 35 किलो चांदी और 100 ग्राम सोना

उदयपुर, 17 अप्रैल : जिले के डबोक थाना क्षेत्र स्थित मीठा नीम गांव में बुधवार शाम एक सर्राफा व्यवसायी पर जानलेवा हमला कर बदमाशों ने करीब 35 किलो चांदी और 100 ग्राम सोने के जेवरात लूट लिए। वारदात उस समय हुई जब व्यवसायी दुकान बंद कर घर लौट रहा था। बाइक सवार हमलावरों ने व्यवसायी के सिर और मुंह पर पत्थरों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और जेवरात से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। परिजनों ने किसी जानकार की संलिप्तता की आशंका जताई है। पुलिस के अनुसार मीठा नीम निवासी अंशुमन सोनी ‘चारभुजा ज्वैलर्स’ नामक दुकान चलाते हैं। रोज की तरह बुधवार शाम जब वे जेवरात बैग में भरकर घर लौट रहे थे। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर उन पर पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में अंशुमन का जबड़ा टूट गया और सिर व चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। बदमाश बैग लेकर फरार हो गए। अंशुमन की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। पिता शंकरलाल सोनी उन्हें डबोक अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अंशुमन को एमबी अस्पताल उदयपुर रैफर कर दिया गया। थानाधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों की तलाश जारी है। वहीं, परिवार ने आशंका जताई कि लूटपाट की जानकारी किसी जानकार ने ही बदमाशों को दी होगी, क्योंकि अंशुमन की यह रोज की दिनचर्या थी। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!