श्रेष्ठ कार्य करनेवाले 35इंजीनियरों, 25 सेवानिवृत्त अभियंताओं , संभाग स्तर पर सम्मानित 10 अभियंताओं को  माला एवं पगड़ी से पंजाब राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के मुख्याथिति में स्वागत

उदयपुर।  फेडरेशन ऑफ राजस्थान इंजीनियर उदयपुर (पीडब्ल्यूडी, पीएचईड, जल संसाधन विभाग, यूआईटी, नगर निगम, रीको,विद्युत प्रसारण निगम,एवीवीएनएल ,वाटर सेट, पंचायती राज विभाग ,राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के इंजीनियरों ने भारी तादाद में अभियंता दिवस मनाने के लिए पटेल सर्कल पीएचडी ऑफिस मीटिंग हॉल में विशाल  रूप से अभियंता दिवस मनाया गया सभा का प्रारंभ सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या जी की तस्वीर पर मुख्य अतिथि चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल  महामहिम गुलाब चंद कटारिया माला दीप प्रज्वलन कर किया गया श्री कटारिया साहब ने भी अभियंताओं से कहा के हालात तनाव से डरना नहीं चाहिए यह एवं है कि कमियां थोड़ा कैसे दुरुस्त किया जाए इस बारे में सोचना चाहिए । उन्होंने कहा कि आज सड़कों का जाल गाँव गाँव तक पहुँचाने के लिए अभियंता बधाई के पात्र है ।न कि उन्होने कहा कि , राजनेता है योजनाएं बनाने एवम् बजट की व्यवस्था का काम करते हैं  धरातल पर उतारने का काम तो अभियंता ही करते हैं ।कि इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि उदयपुर के मेयर इंजीनियर जीएस टाक साहब एवं सभी राजकीय विभागों एवं उपक्रमों  के विभागाध्यक्ष  उपस्थित रहे ।फेडरेशन ऑफ राजस्थान  इंजीनियरके संयोजक शैलेंद्र चौहान ने बताया कि  इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले35इंजीनियरों एवं 25  सेवानिवृत्त अभियंताओं एव जिला एवं संभाग स्तर पर सम्मानित होने वाले 10 अभियंताओं को का माला एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया । स्वागत भाषण में फेडरेशन ऑफ राजस्थान इंजीनियर के संयोजक इंजीनियर शैलेंद्र चौहान ने उपस्थित सभी अभियंताओं का स्वागत किया एवं आह्वान किया की संविदा कर्मियों को जो 10,- 10 वर्षों से संविदा कर्मी इंजीनियर बने हुए हैं उनको सरकार से अपील की जल्दी से जल्दी परमानेंट किया जाए साथ ही कनिष्ठ अभियंताओं के वेतन विसंगतियों को दूर करने का आव्हान किया,  पीडब्लूडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री अशोक जी शर्मा साहब ने इंजीनियर गुणवत्ता पर ध्यान देने के लिए आव्हान किया ,सभा के विशिष्ट अतिथि मेयर जीएसटी साहब ने इंजीनियरों को आह्वान किया कि सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वर्या  जी के पद चिन्हों पर चले तथा उनके आदर्शों को ग्रहण करें एवं सभी इंजीनियरों को कहा कि आप आई आर सी के कोड पढ़े उनके अनुसार कार्य करवा लें, कार्यक्रम में इंजीनियर्स श्री अशोक कुमार उपाध्याय न फेडरेशन के कार्यों की जानकारी एवं सभी अभियंताओं से समर्पित भाव से कार्य करने का आव्हान किया । अभियंता जी एल जैन, DN सिंह , ईजी ऋषभ जैन , ईजी.अशोक शर्मा इत्यादि ने सभी से आव्हान किया कि फेडरेशन के कार्यों में अधिक से अधिक सक्रियता से कार्य करें ।कार्यक्रम प्रदीप कुमार पवार ने पावर इंजीनियर्स कनिष्ठ अभियंताओं को प्रमोशन के लिए एवं वेतन विसंगति के लिए दूर करने का आह्वान किया सरकार से मांग की l कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर जे. के. जैन साहब ने किया और धन्यवाद  इंजीनियर अशोक कुमार उपाध्याय द्वारा ज्ञापित किया गया और कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!