32 वां राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत स्कूली छात्रों द्वारा यातायात नियमों की पालना के लिए निकाली रैली

राजसमंद। 32 वां राष्ट्रीय सडक सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत स्कूली छात्रों द्वारा यातायात नियमों की पालना हेतु रैली निकाली गई। रैली गांधी सेवा सदन तथा बालकृष्ण स्कूल से शुरू हुई जिसको हरी झण्डी शिव लाल बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बेनीप्रसाद मीणा उपाधीक्षक, नैन सिंह सोढा जिला परिवहन अधिकारी, हीरालाल टैªफिक निरीक्षक, मुकेश डाड परिवहन निरीक्षक तथा रोहित सिंह परिवहन निरीक्षक द्वारा दिखाकर रवाना की गई। यह जानकारी जिला परिवहन अधिकारी नैन सिंह सोढा ने दी।

उन्होने बताया कि दोनो स्कूलों से रैली आरम्भ होकर जलचक्की चैराहा पर सम्पन्न हुई। इसमें गांधी सेवा सदन के 100 छात्र तथा बालकृष्ण स्कूल के 250 छात्रों ने भाग लिया। जलचक्की चैराहा पर छात्रों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर यातायात नियमों की पालना के लिए संदेश दिया गया। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा यातायात नियमों की पालना क्र लिए आमजन को निर्देश दिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!