उदयपुर, 25 फरवरी। ’कृषि दक्षता और पशु कल्याण को सुदृढ़ बनाने की दिशा में सटीक पशुधन प्रबंधन तकनीक’ विषयक त्रिदिवसीय 31 वां राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन 26 फरवरी बुधवार को सुबह 10.30 बजे राजस्थान कृषि महाविद्यालय के नूतन सभागार में आरंभ होगा।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि शिक्षा व पंचायती राज मंत्री राजस्थान सरकार श्री मदन दिलावर होंगे तथा अध्यक्षता महाराणा प्रताप कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक करेंगे। विशिष्ट अतिथि अमूल, आणंद गुजरात, के प्रबंध निदेशक डॉ. अमित व्यास, एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति डॉ. अजय शर्मा व भारतीय पशु उत्पादन एवं प्रबंधन सोसायटी, सरदार कृषिनगर दांतीवाड़ा (गुजरात) के अध्यक्ष डॉ. ए.पी. चौधरी होंगे।
आयोजन सचिव डॉ. सिद्धार्थ मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान कृषि महाविद्यालय के पशु उत्पादन विभाग व भारतीय पशु उत्पादन एवं प्रबंधन सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस सम्मेलन में कृषि व पशुपालन क्षेत्र में देश भर में कार्यरत करीब 400 वैज्ञानिक व पशुधन के ज्ञाता भाग लंेगे। आयोजन समिति के चेयरमेन आरसीए अधिष्ठाता डॉ. आर.बी. दुबे होंगे जबकि समन्वयक डॉ. जे. एल चौधरी को बनाया गया है।
कृषि दक्षता व पशु कल्याण पर 31 वां राष्ट्रीय सम्मेलन आज से
