70 लाख का सोना और 26 लाख कैश के साथ 3 गिरफ्तार

उदयपुर, 6 जुलाई (ब्यूरो): जिले के बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर 70 लाख का सोना और 26 लाख रूपय कैश के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी। उदयपुर से अहमदाबाद नेशनल हाइवे 48 पर रतनपुर बॉर्डर पर तीन व्यक्ति गाड़ी से उतरे। उनकी पीठ पर थैले लटके हुए थे। संदिग्ध होने पर पुलिस ने तीनों को रोककर तलाशी ली। थैलों में पैकेट बनाकर सोने के जेवरात और कैश भरा हुआ था। जिसे लेकर तीनों लोग संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने तीनों के पास से 962.05 ग्राम सोने के जेवरात और टुकड़े बरामद किए, जिसकी कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई जा रही है। साथ ही 26 लाख 9 हजार 740 रुपए का कैश भी बरामद किया है। तीनों आरोपियों की पहचान नरेंद्र कुमार जोगसन पुत्र गोगाराम मेघवाल निवासी भेव थाना पालड़ी जिला सिरोही, मुकेश कुमार पुत्र गणेशाराम मेघवाल निवासी उथमान थाना पालड़ी सिरोही और चंदूलाल पुत्र सेन निवासी कुम्हारों का वास गोल जैसाजी थाना बारलूट सिरोही के रूप में हुई है। मामले में पुलिस द्वारा तीनों से पूछताछ जारी है।

जानलेवा हमले में 5 गिरफ्तार
उदयपुर, 6 जुलाई (ब्यूरो): जिले की ऋषभदेव थाना पुलिस ने जानलेवा हमला करने के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार सभी आरोपी घटना के करीब 16 दिन बाद पकड़ में आए। मामले कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान नरेश उर्फ नर्वा पुत्र पन्ना मीणा, ताराचंद पुत्र लक्ष्मण मीणा, दिलीप पुत्र बाबूलाल मीणा, मनीष पुत्र बाबूलाल मीणा और आशीष पुत्र बाबूलाल मीणा निवासी भूधर फला रूदरा बावसी ऋाभदेव के रूप में हुई है। गौरतलब है कि आरोपियों ने 17 जून की रात को राजू पुत्र शंकर के भाई वीरजी पर जानलेवा हमला कर दिया था। घटना के बाद से आरोपी फरार थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

दिन दहाड़े लूटपाट के आरोप में 3 गिरफ्तार
उदयपुर, 6 जुलाई (ब्यूरो): जिले के सायरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने दिन—दहाड़े लूटपाट करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 4 जुलाई को दुर्गेश पुत्र मोहन निवासी पल्ला पं कुण्डलापास सायरा उदयपुर मोटरसाइकिल लेकर पल्ला से सामल होकर मादडी छापर की तरफ जा रहा था। रास्ते में सामल बस स्टैण्ड पर चार व्यक्तियों ने उसे रोककर गाली—गलौच की तथा मोबाइल व मोटरसाइ‌किल छीनकर फरार हो गए। आरोपियों ने मेताराम गमेती व दिनेश गमेती निवासी जेतनाडी को भी इसी प्रकार अपना शिकार बनाया।
प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 घण्टों में आरोपी रमेश पुत्र नैनाराम गरासियानिवासी निचला गोरिया बाली जिला पाली, सुरेश पुत्र नैनाराम गरासिया निवासी निचला गोरिया बाली जिला पाली व सुरेश पुत्र चुनाराम गरासिया निवासी टेगडा सामल सायरा जिला उदयपुर को चोरी की मोटरसाइकिल सहित रणकपुर घाटा से गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!