दानपेटी से चुराए पैसे, हिस्ट्रीशीटर सहित 3 गिरफ्तार

उदयपुर, 25 दिसंबर : जिले की गोगुंदा थाना पुलिस ने चारभुजा मंदिर की दानपेटी से पैसे चुराने के मामले में एक हिस्ट्रीशीटर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 9 दिसंबर को चारभुजा मंदिर के पुजारी शंकरलाल ने रात 9 बजे मंदिर बंद कर ताला लगाया था। अगले दिन सुबह जब उन्होंने मंदिर खोला तो ताला टूटा हुआ और दानपेटी गायब मिली। दानपेटी में करीब 40-50 हजार रुपए थे। गोगुंदा थानाधिकारी शैतान सिंह की टीम ने कार्रवाई करते हुए गोगुंदा थाने के हिस्ट्रीशीटर एवं घटना के मुख्य आरोपी भावेश उर्फ रोबोट पुत्र कुंदन लखारा निवासी मालियों का चौरा, मानाराम उर्फ माना पुत्र सकुड़ा गमेती निवासी शिवडिया फला और पंकज भारती पुत्र भंवर भारती निवासी गहलोतों का गुढ़ा जसवंतगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई दानपेटी की बरामद कर ली गई। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी भावेश उर्फ रोबोट पर चोरी और नकबजनी के 11 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है और मामले की गहन जांच जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!