फतहनगर में आयुष्मान आरोग्य शिविर में 267 रोगियों को मिला चिकित्सा का लाभ

फतहनगर। राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को पालिका परिसर में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 267 लोग लाभान्वित हुए। शिविर का शुभारंभ सुबह 10 बजे किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सैयद मुश्ताक एवं खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोहरसिंह थे। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्रीमती मंजू भील, पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया,भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष गणपतलाल स्वर्णकार बतौर विशिष्ट अतिथि एवं पार्षद विनोद धर्मावत,गजेन्द्रसिंह रावल,विनोद यादव,गिरिजा मीणा,हेमलता देव़ा,मनीष पालीवाल,श्रीमती हमीदा बानू,बाबुलाल गाडरी,सुनील मून्दड़ा,भाजपा एससी मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष मुकेश खीक,भाजपा मण्डल महामंत्री रोशन खटीक आदि पार्षद तथा पंचायत समिति सदस्य भौमसिंह चुण्डावत बतौर अतिथि उपस्थित थे। अतिथियों के हाथों द्वीप प्रज्जवलन एवं योजनाओं की जानकारी के साथ ही शिविर का शुभारंभ किया गया।

कैंप प्रभारी फतहनगर राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डाॅ.विजय जैन ने बताया कि इस शिविर के दौरान फिजिशियन,नेत्र रोग विशेषज्ञ,दंत रोग विशेषज्ञ, आयुर्वेद विभाग,हौम्योपेथी आदि की सेवाओं के साथ ही बीपी,शुगर एवं समस्त रक्त जांच का कार्य किया गया। आभा,ईडी व ई केवाईसी का कार्य करने के अलावा टीकाकरण से वंचित बच्चों को टीका भी लगाया गया। इसके साथ ही 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनाने का कार्य भी शिविर स्थल पर किया गया। शुभारंभ समारोह का संचालन डाॅ.जैनेन्द्र कुमार जैन द्वारा किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!