25320 परीक्षार्थी उदयपुर में देंगे इम्तिहान

नए साल की पहली बड़ी भर्ती परीक्षा 7 जनवरी को
कॉलेज शिक्षा विभाग की सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष एवं पीटीआई परीक्षा की तैयारियां जोरों पर
जिला प्रशासन ने की चाकचौबंद व्यवस्थाएं

उदयपुर, 2 जनवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित नए साल की पहली बड़ी भर्ती परीक्षा रविवार को होगी। कॉलेज शिक्षा विभाग की सहायक आचार्य, पुस्तकालयध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा-2023 के लिए जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के निर्देशन में तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। परीक्षा के दौरान व्यवस्थाएं चाकचौबंद रखने के लिए व्यापक बंदोबस्त किए जा रहे हैं। परीक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देने 5 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेन्सी सभागार में होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन एवं परीक्षा समन्वयक शैलेश सुराणा ने बताया कि परीक्षा 7 जनवरी 2024 को दोपहर 12 से 2 बजे तक आयोजित होगी। उदयपुर जिले में संभाग के कुल 25 हजार 320 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे। इसके लिए 81 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक कक्ष में 24 अभ्यर्थियों की बैठक व्यवस्था रखी जाएगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं पूर्ण पारदर्शिता से संपन्न कराने के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जिला कलक्टर कार्यालय के कमरा नंबर 126 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसके प्रभारी चंद्रेश जैन (मो. 9414831136) तथा दूरभाष नंबर 0294-2413278 है। जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक श्रीमती आशा माण्डावत को अतिरिक्त समन्वयक नियुक्त किया गया है। इनके अलावा 27 उपसमन्वयक भी बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने के समय से एक घंटा पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो-दो वीडियोग्राफर की भी व्यवस्था रहेगी। एक वीडियोग्राफर प्रवेश द्वार तथा दूसरा केंद्र के अंदर रहेगा। सभी राजकीय परीक्षा केंदों पर एक-एक तथा निजी केंद्रों पर दो-दो पर्यवेक्षक भी तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा तीन सदस्यीय सतर्कता दलों का भी गठन किया जा रहा है, इसमें एक राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, एक पुलिस सेवा के अधिकारी तथा एक जिला शिक्षाधिकारी समकक्ष के अधिकारी शामिल रहेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!