उदयपुूर। श्री रामायण प्रचारक मण्डल वाराणसी द्वारा सविना में रामलीला मण्डल काशी (बनारस) के सुप्रसिद्ध 25 कलाकारों द्वारा पहली बार 11 दिवसीय एतिहासिक भव्य श्री रामलीला महोत्सव का विशाल आयोजन शनिवार 8 फरवरी से प्रारम्भ होगा।
आयोजक दिलीप जैन
सह संयोजक , सुरेश सिंह जी यादव ने बताया कि 8 फरवरी 2025 से 18 फरवरी 2025 तक प्रतिदिन रात्रि 7.30 बजे से 10.30 बजे तक सेक्टर 9 सविना मुख्य चौराया रामलीला का मंचन होगा संगीत मय एवं भावार्थ के साथ संपूर्ण राम जी का चरित्र चित्रण दिखाएं एवं दर्शाया जाएगा । इस दौरान 5100 हनुमान चालीसा वितरण एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का विशाल आयोजन होगा।
रामलीला के आयोजक ,दिलीप जैन ने बताया कि 8 फरवरी को दशरथ पुत्रेष्टि यज्ञ एवं श्रीराम जन्म, 9 को मुनि आगमन व ताड़का, मारीच, सुबाहु वध, 10 सोमवार को सीता स्वयंवर एवं रावण बाणासुर संवाद,11 मंगलवार को श्री परशुराम-लक्ष्मण संवाद, श्रीराम सीता विवाह,12 बुधवार को श्रीराम राज्याभिषेक की तैयारी एवं श्रीराम वनवास, 13 गुरूवार को सुर्पणखा नाक छेदन, सीता हरण,14 शुक्रवार को सबरी भेंट व राम हनुमान मिलन एवं बाली वध, 15 शनिवार भरत मिलाप,16 रविवार को माता सीता की खोज एवं लंका दहन,17 सोमवार को लक्ष्मण शक्ति, श्रीराम विलाप,18 मंगलवार को कुम्भकरण वध, मेघनाथ वध, अहिरावण वध रावण वध एवं श्रीराम राज्याभिषेक का मंचन होगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के आयोजनकर्ता श्रीमती केसरदेवी, स्व.शंकरलाल जी जैन , किरण- दिलीप जैन, श्रीमती नक्षत्रा कोशिक जैन, रौनक जैन एवं समस्त धर्म प्रेमीजन एंव नवयुवक मंडल सविना समस्त ग्रामवासी है।
काशी के 25 कलाकार आज से करेंगे 11 दिवसीय रामलीला का मंचन
![](https://www.udaipurviews.com/wp-content/uploads/2025/02/AA-uv-001.jpg)