गंगा दशमी के उत्सव पर श्रीजी प्रभु की उष्णकाल की सेवा में गो.ति.श्री 108 श्री राकेश जी(श्री इंद्रदमन जी) महाराज श्री एवं गो.चि 105 श्री विशाल बावा,गो.चि.105 श्री लाल बावा वल्लभ कुल परिवार सहित नाथद्वारा पधारे ….
नाथद्वारा. पुष्टीमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथ जी की हवेली के तिलकायत श्री गो.ति.श्री 108 श्री राकेश जी (श्री इंद्र दमन जी) महाराज श्री एवं युवाचार्य गो.चि.105 श्री विशाल जी (श्री भूपेश कुमार जी) बावा श्री,गो.चि.105 श्री लाल बावा वल्लभ कुल परिवार सहित गंगा दशमी के उत्सव पर श्रीजी प्रभु के उष्ण काल की सेवा में रविवार को नाथद्वारा पधारे। इस अवसर पर वल्लभ कुल परिवार के सदस्यों में श्रीमती राजेश्वरी बहू जी, श्रीमती दिक्षीता बहू जी,सुश्री आराधिका बेटी जी, श्रीमती प्रियंवदा बेटी जी,श्रीरत्नाकर जी नाथद्वारा पधारे ! इस अवसर पर दि.21/6/2024,शुक्रवार को होने वाले श्रीजी प्रभु की स्नान यात्रा के अवसर पर श्रीजी प्रभु के ज्येष्ठभिषेक स्नान के अवसर पर तिलकायत श्री एवं श्री विशाल बावा व श्री लाल बावा श्रीजी प्रभु को महा ज्येष्ठाभिषेक स्नान करवाएंगे एवं श्रीजी प्रभु को सवा लाख आम का भोग आरोगाएंगे !
तिलकायत श्री एवं श्री विशाल बावा व वल्लभ कुल परिवार के नाथद्वारा पधारने के अवसर पर मंदिर के अधिकारी श्री सुधाकर उपाध्याय,मंदिर के मुख्य प्रशासक श्री भारत भूषण व्यास,मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य,मंदिर मंडल के सीईओ महिपाल भारद्वाज, तिलकायत श्री के सचिव लीलाधर पुरोहित,एम.एफ. मुकेश शर्मा,मंदिर के पीआरओ एवं मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास, समाधानी उमंग मेहता, राजेश्वर त्रिपाठी,जमादार हर्ष सनाढ्य, कैलाश पालीवाल एवं सैकड़ो में वैष्णव जन उपस्थित थे !