डूंगरपुर : रतनपुर बॉर्डर पर कंटेनर में 205 कार्टन शराब पकडी, बाजार कीमत 10 लाख आंकी गई, डाइवर कुरियर का सामान अंदर भरा होने का कर रहा था बहाना

डूंगरपुर, 07 नवंबर.  बिछीवाडा पुलिस ने विधानसभा उपचुनाव में बडी कार्रवाई करते हुए 10 लाख की कीमत की शराब का अवैध परिवहन करते हुए एक कंटेनर को जब्त किया। रतनपुर बार्डर पर पुलिस को मुखबीर से मिली सूचना पर उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाले मार्ग पर कंटेनर की जब्त की गई। पुलिस ने अंदर राजस्थान निर्मित 205 कार्टन शराब के मिले। पुलिस ने डाइवर को भी गिरफतार कर केस दर्ज किया है। बिछीवाडा पुलिस ने गुजरात बॉर्डर के पास रतनपुर चौकी पर शराब के अवैध परिवहन पर बडी कार्रवाई करते हुए एक कंटेनर को पकडा है। इसके अंदर राजस्थान नीर्मित अलग—अलग ब्रांड की 205 कार्टन शराब भरकर गुजरात ले जा रहे थे। डाइवर के पास शराब परिवहन को लेकर कोई कागजात नही थे। बिछीवाडा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि पुलिस को मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर रतनपुर चौकी पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी की जा रही थी। नेशनल हाईवे 48 पर उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाले मार्ग पर एक कंटेनर जीजे 03 बीजेड 9117 को रुकवाया गया। कंटेनर का डाइवर रमेशकुमार पुत्र ईशारा राम उम्र 19 वर्ष निवासी खेजडीवाली शिवगढ पुलिस थाना सरवना जिला सांचोर का रहने वाला था। प्रारंभिक पूछताछ में बंद बॉडी कंटेनर में कुरियर का सामान होने की जानकारी दी। पुलिस ने दबाव डालते हुए कंटेनर को खोलकर अंदर तिरपाल हटाकर देखा तो राजस्थान निर्मित अलग—अलग ब्रांड की शराब भरी हुई थी। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर बिछीवाडा पुलिस थाना लेकर आए। जहां पर शराब की गिनती करने पर अलग—अलग ब्रांड के कुल 205 कार्टन शराब के निकले। पुलिस ने राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया। डाइवर ने शराब गुजरात पहुंचाने की प्रारंभिक जानकारी दी।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!