
बावलवाडा को पंचायत समिति बनाने को लेकर लम्बे समय से मांग
प्रस्तावित नहीं लेने पर क्षैत्र वासियों में रोष खेरवाड़ा,लाड़देश के नाम से जाना जाने वाला बावलवाडा को प्रस्तावित पंचायत समिति बनाने को लेकर लम्बे समय से मांग चली आ रही है। मगर बावलवाडा को प्रस्तावित पंचायत समिति में नहीं लिया गया। जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में वसुंधरा की भाजपा सरकार में ऋषभदेव को पंचायत समिति बनाई गई। इसके बाद कांग्रेस की गहलोत सरकार में सेमारी व नयागांव को पंचायत समिति बनाई गई। जबकि इससे भी पहले से बावलवाडा को पंचायत समिति बनाने की मांग की जा रही है। क्षेत्रवासियों व…