
लाईट माईक्रो फाईनेन्स कम्पनी शाखा चौहटन मे हुई 20 लाख की नकबजनी की वारदात का मात्र 12 घंटे मे किया खुलासा
बाड़मेर में थाना चौहटन पुलिस की कार्रवाई • शाखा ऑपरेशन मैनेजर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर वारदात को दिया था अंजाम, दोनो आरोपी गिरफ्तार • दो महीनों से रच रहे थे साजिश, 19.05 लाख रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल बरामद जयपुर 17 अप्रैल। बाड़मेर जिले की चौहटन थाना पुलिस ने लाइट माइक्रो फाइनेंस कंपनी में बुधवार रात हुई 20 लाख की नकबजनी की घटना का मात्र 12 घंटे में खुलासा कर कंपनी के शाखा ऑपरेशन मैनेजर दिनेश कुमार जाट पुत्र सोनाराम (21) निवासी उपरला थाना चौहटन और उसके साथी कानाराम जाट पुत्र नैनुराम (23) निवासी चौहटन आगौर…