
नाथ रावल खड़क चोखला नवयुवक मण्डल की बैठक
प्रतीक जैन खेरवाड़ा, कस्बे के निकट स्थित प्रसिद्ध गोदावरी धाम के उद्यान में नाथ रावल नवयुवक मंडल खड़क चौखला की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में आवश्यक विचार विमर्श करते हुए आगामी माह की 12 तारीख को पहली बार तहसील स्तर पर गोरख प्राकट्योत्सव पर्व का आयोजन करने का सर्व सहमति से निर्णय लिया गया साथ ही उस दिन सामूहिक रूप से रैली एवं जुलूस निकालने का भी तय किया गया। इस पर्व को भव्य रूप देने के लिए समाज के बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए जागरूक किया जाएगा। बैठक में समाज में…