
सड़क गुणवत्ता निरीक्षण यात्रा पहुंची उदयपुर
पॉलिटेक्निक कॉलेज में हुआ स्वागत, विद्यार्थी जांचेंगे सड़कों की गुणवत्ता उदयपुर, 9 अप्रेल। सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं निदेषालय तकनीकी शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 30 मार्च को श्रीगंगानगर से प्रारंभ हुई सड़क गुणवत्ता निरीक्षण (सगुनि) यात्रा बुधवार को उदयपुर पहुंची। यात्रा के जोगी तालाब स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचने पर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (गुण नियंत्रण) श्री जसवंत लाल खत्री रहे। प्रधानाचार्य सी.एस. टाक ने श्री खत्री का पौधा भेंट कर स्वागत किया। अतिरिक्त मुख्य अभियंता अषोक कुमार शर्मा, अधीक्षण अभियंता मुनीमचंद मीणा, राजीव अग्रवाल, सगुनि यात्रा संयोजक रविकांत भी…