
राजसमंद : सेंदड़ा रेलवे स्टेशन पर सांसद मेवाड़ ने सुनी समस्याएं
राजसमंद / ब्यावर। सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड ने अपने ब्यावर दौरे के दौरान सेंदड़ा रेलवे स्टेशन पर आमजन की समस्याएं सुनी। आम जन ने कोरोना से पहले चलने वाली कुछ ट्रेनों का ठहराव वर्तमान में नहीं होने की समस्या से अवगत कराया जिस पर उन्होंने मौके पर ही डीआरएम अजमेर को फोन पर बात करके समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान लोगों ने अन्य समस्याओं को लेकर भी सांसद से चर्चा की। सांसद श्रीमती मेवाड़ ने जवाजा विद्यालय की समस्याएं दूर करने के निर्देश ब्यावर / राजसमंद। सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने ब्यावर के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम…