
भीलवाड़ा : जार की तहसील इकाईयां के गठन की प्रक्रिया शुरू
जल्द शुरू किया जाएगा ग्रामीण क्षेत्र का दौरा भीलवाड़ा. जिले के सभी बड़े तहसील मुख्यालयों पर जार की इकाईयां गठित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए जिले को 4 भागों में बांट कर रूट मेप तैयार किया गया हैं। जार जिलाध्यक्ष पंकज गर्ग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तहसील इकाईयों के गठन में जार की निष्क्रीय पुरानी इकाईयों को मजबूत किया जाएगा। वहीं पुराने साथियों को सक्रिय करते हुए उनकी राय से कमेठियों का गठन किया जाएगा। गर्ग ने बताया कि इस संबंध में जार के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश चपलोत से हुई लंबी वार्ता के बाद इस…