
बेटी आयरा और दामाद नुपूर की डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उदयपुर आए आमिर खान
उदयपुर, 05 जनवरी(ब्यूरो):। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान बेटी आयरा तथा दामाद नुपूर शिखरे के साथ शुक्रवार शाम उदयपुर पहुंच गए। दोनों ने 3 जनवरी को मुम्बई में कोर्ट मैरिज की थी और अब 8 जनवरी को उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं। नवयुगल शुक्रवार शाम पांच बजे उदयपुर के महाराणा हवाई अड्डे पर पहुंचा। उनके साथ अन्य कई मेहमान भी आए और वहां से लक्जरी बस के जरिए उदयपुर के समीप कोडियात स्थित ताज अरावली होटल एण्ड रिसोर्ट पहुंचे। बेटे आजाद के साथ आए आमिर आमिर खान अपने छोटे बेटे आजाद के साथ एयरपोर्ट से निकले। आमिर लाल…