
जगत के जीवों का उपकार परमात्मा की वाणी से ही संभव : आचार्य देव कल्याणसागर सूरीश्वर
- पंचकल्याणक के साथ पाश्र्वनाथ भगवान की पूजा-अर्चना की - भगवान का चक्रस्तव अभिषेक किया उदयपुर 6 जनवरी। श्री जैन श्वेतम्बर महासभा के तत्वावधान में गुरुवार को ईडर पावापूरी तीर्थ के निर्माता परम पूज्य आचार्य देव कल्याणसागर सूरीश्वर महाराज, आचार्य राजतिलक सागर सूरीश्वर, मुनि धर्मकीर्ति सागर, बाल मुनिराज धर्मराज सागर, साध्वी प्रफल्ल प्रभा, साध्वी वैराग्यपुर्णा श्रीजी आदि ठाणा के सान्निध्य में आयड़ जैन तीर्थ स्थित आत्म वल्लभ भवन में विविध आयोजन हुए। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि आचार्यश्री की अगवानी में नवकारसी का लाभ मंजू कोठारी परिवार ने लिया। शनिवार को 9 बजे प्रवचन हुए।…