
गर्म पानी की रोड बंद करना भूले, लगी भीषण आग
उदयपुर । शहर के सूरजपोल क्षेत्र में मंगलवार सुबह अनहोनी होने से टल गर्इी। क्षेत्र में रामा फायर के सामने एक तीन मंजिला भवन में आग लग गई। इसके टॉप फ्लोर पर किराए पर रह रहे कॉलेज के स्टूडेंट्स ने पानी गर्म करने के लिए विद्युत रॉड लगाई लेकिन उसे बंद करना भूल गया। तेजी से गर्म रॉड फट गई और कमरे में आग लग गई। क्षेत्र के लोगों ने जब मकान की तीसरी मंजिल से आग की लपटें बाहर निकलते देखी तो मकान मालिक को तत्काल सूचित किया। सूचना पर दमकल दल और नजदीकी सूरजपोल थाना पुलिस भी मौके…