घर घर अक्षत महाभियान प्रारम्भ
अयोध्याजी से आये पूजित अक्षत से घर-घर निमंत्रण प्रारम्भ उदयपुर, 1 जनवरी। अयोध्याजी मे आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर रामभक्तों की टोली द्वारा उदयपुर के 9 नगर और 2 खंड में घर घर संपर्क प्रारम्भ किया। इसमें अयोध्या जी से आये पूजित अक्षत निमंत्रण स्वरूप भेट किये और परिवार सहित मार्च माह के बाद दर्शन हेतु जाने का निमंत्रण दिया। 22 जनवरी को महाउत्सव के रूप में अपने नजदीक के मंदिर में ही सर्व समाज द्वारा आयोजन करने का आग्रह भी किया। घर-घर संपर्क में आयोध्याजी से आये अक्षत, राम मंदिर जानकारी का पत्रक…