
खादी व ग्रामोद्योग कामगार सशक्त तो देश सशक्तः मनोजकुमार
- खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग का खादी संवाद व लाभ वितरण समारोह - 100 विद्युत चालित चाक, 100 फुटवियर रिपेयरिंग टूलकिट समेत 230 मशीनरी और टूलकिट का वितरण - पीएमईजीपी के तहत उत्तर व मध्य जोन के 1977 लाभार्थियों को 100 करोड़ रूपए की सब्सिडी का हस्तांतरण उदयपुर, 9 फरवरी। खादी व ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष मनोजकुमार ने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योगों से जुड़े कामगारों के आत्मनिर्भर और सशक्त बनने पर ही सशक्त देश की परिकल्पना साकार हो सकती है। केंद्र की मोदी सरकार पिछले 10 वर्षों में इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। मोदी…