सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांवों की ओर : हाथों-हाथ राहत पाकर खिले लोगों के चेहरे
फलासिया ब्लॉक के शिविर में पहुंचे केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी मावली, फलासिया व सायरा में हुए शिविर शिविरों में परिवेदनाओं का हाथों हाथ निस्तारण फोटो संलग्न उदयपुर, 20 दिसम्बर। आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण कर सुशासन की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रव्यापी अभियान सुशासन सप्ताह- प्रशासन गांवों की ओर- 2024 के तहत शुक्रवार को जिले के मावली, सायरा और फलासिया पंचायत समिति मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन हुआ। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी भी फलासिया शिविर में पहुंचे तथा आमजन को लाभ वितरित किए। शिविरों में प्राप्त आमजन की परिवेदनाओं…