यूडीए ने मास्टर प्लान की सड़क में हेर- फेर कर भूखंड के पट्टे दे दिए
सांसद डॉ रावत की जनसुनवाई में आया मामला उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने मंगलवार को जिला परिषद स्थित अपने कार्यालय में जन सुनवाई की। इस दौरान उदयपुर विकास प्राधिकरण से संबंधित चौंकाने वाला मामला सामने आया। ग्राम पंचायत सौभागपुरा के आराजी संख्या 754 के खातेदारों ने दस्तावेजों के साथ सांसद को सौंपे परिवाद में बताया कि यूडीए ने मास्टर प्लान में दर्शाई 60 फीट सड़क को अपने रिकॉर्ड में छेड़छाड़ करते हुए सरका दी। इसके बाद मास्टर प्लान की असली सड़क पर भूखंड के पट्टे जारी कर दिए। जबकि उन्हें अब तक पट्टे जारी नहीं किए गए। यूडीए से…