
हार्टफ़ुलनेस संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े से मुलाक़ात की
जयपुर, 28 दिसम्बर। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हार्टफ़ुलनेस संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागड़े से मुलाक़ात की । मुलाक़ात के दौरान हार्टफ़ुलनेस के राज्य समन्वयक श्री विकास मोघे ने राज्यपाल को हार्टफ़ुलनेस ध्यान के बारे में जानकारी दी । हार्टफ़ुलनेस संस्था , भारत की एक अन्तर्राष्ट्रीय ग़ैर लाभकारी संस्था है जिसके द्वारा दी गई हृदय आधारित ध्यान की प्राणाली से आज विश्व के 160 से अधिक देशों में लोग लाभान्वित हो रहे हैं । मुलाक़ात के दौरान राज्यपाल को बताया गया कि हार्टफ़ुलनेस संस्था ने देश के कई राज्यों में सघन वृक्षारोपण भी किया है , जिसके तहत…